News

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट से बेन स्टोक्स बाहर, कार्स करेंगे डेब्यू

मुल्तान में होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर नहीं हुए फ़िट घोषित

बेन स्टोक्स की चोट समय पर ठीक नहीं हो पाई इसलिए वह प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं होंगे  Getty Images

बेन स्टोक्स, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग-XI में वापसी नहीं कर पाएंगे। चोट की वजह से श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ से बाहर रहने वाले स्टोक्स अभी भी पूरी तरह फ़िट नहीं हुए हैं। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को द हंड्रेड में हैम्स्ट्रिंग में चोट आई थी और उससे वह अब तक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।

Loading ...

स्टोक्स की ग़ैरमौजूदगी में क्रिस वोक्स क़रीब ढाई साल बाद घर से बाहर टेस्ट खेलते हुए नज़र आएंगे। वहीं अगर एशियाई सरज़मीं की बात करें तो वोक्स ने आख़िरी बार एशिया में 2016 में कोई टेस्ट खेला था। साथ ही साथ ब्राइडन कार्स का भी डेब्यू तय है। कप्तानी का ज़िम्मा एक बार फिर ऑली पोप के कंधों पर ही होगा, पोप लगातार चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान होंगे। हाल ही में श्रीलंका के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में पोप की कप्तानी में इंग्लैंड को 2-1 से जीत नसीब हुई थी।

इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-XI की भी घोषणा कर दी है जिसमें दो स्पिनर को जगह मिली है, जैक लीच जनवरी के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। जबकि दूसरे स्पिनर शोएब बशीर होंगे, वहीं इनफ़ॉर्म तेज़ गेंदबाज़ गस ऐटकिंसन पहली बार घर से बाहर टेस्ट खेलेंगे।

हालांकि, अभ्यास सत्र में स्टोक्स क़रीब 45 मिनट तक इग्लैंड के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच पीटर सिम के साथ दौड़ते नज़र आए थे। इसके बाद उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाज़ी का भी अभ्यास किया था, जहां वह रेहान अहमद की स्पिन खेल रहे थे। साथ ही कुछ स्थानीय नेट गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ भी वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड उनकी वापसी के लिए किसी तरह की कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता।

स्टोक्स ने पिछले महीने ESPNcricinfo के साथ हुई बातचीत में भी कहा था कि वह वापसी से पहले कोई और जोखिम नहीं लेना चाहते, क्योंकि इस साल के अंत तक इंग्लैंड को छह टेस्ट खेलने हैं और वह पूरी तरह फ़िट होने के बाद ही खेलना चाहते हैं। स्टोक्स की नज़र अब दूसरे टेस्ट पर है जो 15 अक्तूबर से शुरू होगी, हालांकि वह वापसी करते भी हैं तो संभवत: बतौर बल्लेबाज़ ही करेंगे।

इंग्लैंड को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलना है, पहला टेस्ट 7 अक्तूबर से और दूसरा टेस्ट 14 अक्तूबर से मुलतान में खेला जाएगा जबकि तीसरा और आख़िरी टेस्ट 24 अक्तूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।

Ben StokesPakistanEnglandPakistan vs EnglandEngland tour of PakistanICC World Test Championship

मैट रोलर ESPNcricinfo में एसिस्टेंट एडिटर हैं। @mroller98