Features

आंकड़े: इंग्लैंड की एशिया में दुर्लभ पारी की जीत, पाकिस्तान के हारने का सिलसिला जारी

2023 से शीर्ष छह में कम से कम 15 टेस्ट पारी खेलकर अर्धशतक ना बना पाने वाले बाबर दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं

सलमान आग़ा को जैक लीच ने चलता किया  Getty Images

1 पाकिस्तान ऐसी पहली टीम बन गई है, जिन्हें एक पारी में 500 रन बनाने के बावजूद पारी की हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था, जब उन्हें 2023 के गॉल टेस्ट में श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक पारी में 492 रन बनाने के बावजूद पारी की हार मिली थी।

Loading ...

2 प्रथम श्रेणी मैचों में भी यह सिर्फ़ दूसरी बार हुआ है, जब कोई टीम एक पारी में 550 के ऊपर का भी स्कोर खड़ा करके पारी से हारी हो। लीस्टरशायर ऐसी पहली टीम थी, जब 2022 में ग्लोमॉर्गन के ख़िलाफ़ पहली पारी पारी में 584 रन बनाने के बावजूद उन्हें पारी और 28 रन की हार का सामना करना पड़ा था।

3 मई 2022 में ब्रैंडन मक्कलम के कोच बनने के बाद यह तीसरी बार है, जब इंग्लैंड ने किसी टेस्ट पारी में 550 रन से अधिक रन बनाने दिए हों। हालांकि इंग्लैंड को इन तीनों टेस्ट मैचों में जीत मिली है।

2 यह सिर्फ़ दूसरी बार है कि इंग्लैंड को एशिया में पारी की जीत मिली हो। इससे पहले 1976 के दिल्ली टेस्ट में उन्होंने भारत को पारी और 25 रनों से हराया था।

6 यह पाकिस्तान की लगातार छठी टेस्ट हार है, जो कि पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। यह उनका संयुक्त रूप से अब तक का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन है। 2016-17 और 2018-19 में भी उन्हें लगातार छह टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

 ESPNcricinfo Ltd

11 यह लगातार 11वां मैच है, जब पाकिस्तान को अपने घरेलू ज़मीं पर जीत नहीं मिली है। यह सिलसिला 2021 में शुरू हुआ था। 1969 और 1975 में भी ऐसा हो चुका है।

6 शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने सभी छह मैच हारे हैं। विश्व में ऐसे सिर्फ़ चार और कप्तान हुए हैं, जो अपने पहले सभी छह मैच हारे हों। ख़ालिद मसूद (12), ख़ालिद महमूद (9), मोहम्मद अशरफ़ुल (8) उनसे आगे हैं, जबकि ग्रेम क्रीमर (6) की मसूद ने बराबरी की है।

2004 2004 आख़िरी मौक़ा था, जब पाकिस्तान को पाकिस्तान में पारी की हार मिली हो। ऐसा रावलपिंडी में भारत के ख़िलाफ़ हुआ था।

41 2023 से 17 टेस्ट पारियों में बाबर आज़म का उच्चतम स्कोर 41 रन है। शीर्ष छह में बल्लेबाज़ी करते हुए और कम से कम 15 पारियों में खेलकर अर्धशतक ना लगा पाने वाले बाबर दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ हैं।

PakistanEnglandPakistan vs EnglandEngland tour of Pakistan

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं