Features

आंकड़े : पाकिस्तान में परिणाम वाला सबसे छोटा टेस्ट

यह इस सीज़न तीसरी बार है जब पाकिस्तान के स्पिनर्स ने एक मैच में सभी 20 विकेट चटकाए हैं

इस सीज़न में तीसरी बार पाकिस्तान के स्पिनर्स ने सभी 20 विकेट चटकाए  AFP/Getty Images

1064 मुल्तान टेस्ट में कुल 1064 गेंदें डाली गईं। एक ऐसा टेस्ट जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान की हो और उसका परिणाम आया हो उस लिहाज़ से यह एक टेस्ट में डाली गईं सबसे कम गेंदें हैं। इससे छोटा टेस्ट भी पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच ही 1990 में फ़ैसलाबाद में खेला गया था, उस टेस्ट मैच में कुल 1080 गेंदें डाली गई थीं।

Loading ...

647 मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ ने मिलकर 647 रन बनाए। यह एशिया में खेले गए पुरुष टेस्ट में बना तीसरा न्यूनतम स्कोर है जिसमें सभी 40 विकेट गिरे। पुरुष टेस्ट में 1980 के बाद यह चौथा न्यूनतम स्कोर भी है जिसमें सभी 40 विकेट गिरे।

1959 में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच ढाका में बने कुल 537 रन एशिया में एक टेस्ट मैच में बने सबसे कम रन हैं। 2004 में वानखेड़े में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 605 रन बने थे जो कि इस मामले में दूसरे स्थान पर है।

 ESPNcricinfo Ltd

371 वेस्टइंडीज़ ने मुल्तान में दोनों पारियों में कुल 371 गेंदों का सामना किया जो कि एक टेस्ट में जिसमें उनके सभी 20 विकेट गिरे, उनके द्वारा खेली गई सबसे कम गेंदें हैं। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2000 में लीड्स टेस्ट में सबसे कम 450 गेंदों का सामना किया था।

पाकिस्तान ने भी 20 विकेट इससे कम गेंदों पर नहीं लिए थे। इससे पहले पाकिस्तान ने 2001 में मुल्तान टेस्ट में 491 गेंदों में बांग्लादेश के सभी 20 विकेट चटका लिए थे।

पुरुष टेस्ट में 1910 के बाद यह किसी टीम द्वारा खेली गई सबसे कम गेंदों की सूची में पांचवें स्थान पर है और कुल मिलाकर खेली गईं सबसे कम गेंदों की सूची में यह नौवें स्थान पर है।

3 इस घरेलू सीज़न में यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान के स्पिनर्स ने किसी टेस्ट में सभी 20 विकेट चटकाए। 2024-25 के सीज़न से पहले ऐसा सिर्फ दो बार ही हुआ था जब पुरुष टेस्ट में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने सभी 20 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के स्पिनर्स ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ फ़ैसलाबाद में 1980 में और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1987 में लाहौर में सभी 20 विकेट हासिल किए थे।

34 मुल्तान टेस्ट में स्पिनर्स ने कुल 34 विकेट चटकाए। पाकिस्तान में स्पिनर्स द्वारा एक टेस्ट मैच में लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इससे पहले पिछले साल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुल्तान टेस्ट में स्पिनर्स ने कुल 32 विकेट लिए थे।

32 पर 7 जोमेल वारिकन ने पाकिस्तन की दूसरी पारी में 32 रन देकर सात विकेट लिए। उनका यह गेंदबाज़ी आंकड़ा पाकिस्तान में किसी मेहमान स्पिनर सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। रवि रत्नायके और कपिल देव ही अन्य दो मेहमान गेंदबाज़ हैं जिनके नाम पाकिस्तान में वारिकन से बेहतर गेंदबाज़ी आंकड़ा है क्योंकि दोनों ने आठ विकेट हॉल अपने नाम किया था।

 ESPNcricinfo Ltd

वारिकन पाकिस्तान में 10 विकेट हॉल लेने वाले सिर्फ़ पांचवें मेहमान गेंदबाज़ हैं और वेस्टइंडीज़ के पहले गेंदबाज़ हैं।

19 मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे जो कि पाकिस्तान में किसी टेस्ट मैच के एक दिन में गिरे सर्वाधिक विकेट हैं। इससे पहले 2003 में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान 18 विकेट गिरे थे, यह टेस्ट भी मुल्तान में ही खेला गया था।

तीसरे दिन भी 17 विकेट गिरे जिसमें पहले सत्र के ढाई घंटे में 12 विकेट गिरे। 2010 के बाद से यह पुरुष टेस्ट के एक सत्र में गिरे सर्वाधिक विकेट हैं। हालांकि इस सूची में 2022 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2022 में खेला गया गॉल टेस्ट भी शामिल है जिसमें तीसरे दिन लंच से पहले 12 विकेट गिरे थे।

1 वेस्टइंडीज़ की पहली पारी पुरुष टेस्ट इतिहास की पहली ऐसी घटना थी जब नौवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज़ों द्वारा बनाया गया स्कोर टीम के शीर्ष तीन स्कोर थे। वारिकन ने नंबर 10 पर आकर नाबाद 31 रन बनाए जबकि जायडेन सील्स ने नंबर 11 पर 22 और गुडाकेश मोती ने नंबर नौ पर आकर 19 रन बनाए।

 ESPNcricinfo Ltd

इससे पहले सिर्फ़ दो बार ही ऐसा हुआ था डब किसी पुरुष टेस्ट पारी में नंबर 10 और नंबर 11 के बल्लेबाज़ों ने टीम के शीर्ष दो स्कोर बनाए। 1885 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के टॉम गैरेट और एडविन एवंस ने सर्वाधिक रन बनाए थे। जबकि 2022 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ इंग्लैंड के जैक लीच और साक़िब महमूद ने नंबर 10 और नंबर 11 पर आकर टीम के लिए सर्वाधिकa> रन बनाए थे।

PakistanWest IndiesPakistan vs West IndiesWest Indies tour of Pakistan