ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम का हुआ ऐलान
मीर हमज़ा और फ़हीम अशरफ़ की दल में वापसी हुई है, टीम का नेतृत्व शान मसूद करेंगे

सलामी बल्लेबाज़ सईम अयूब और तेज़ गेंदबाज़ ख़ुर्रम शहज़ाद टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। दोनों का चयन ऑस्ट्रेलिया के आगामी टेस्ट दौरे के लिए किया गया है।
पाकिस्तान शान मसूद के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगा। पहला मैच पर्थ में 14 दिसंबर से शुरू होगा, मेलबर्न में दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर जबकि सिडनी में अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू होगा।
21 वर्षीय सईम पाकिस्तान के लिए आठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 46.47 की औसत से 1,069 रन हैं। इसमें उनके द्वारा अक्तूबर 2023 में खेली गई 203 और 109 रनों की पारियां भी शामिल हैं।
मीर हमज़ा और फ़हीम अशरफ़ की भी दल में वापसी हुई है। विश्व कप से पहले कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए नसीम शाह अब भी चोट से उबर नहीं पाए हैं। नसीम के अलावा हारिस रऊफ़ भी अनुपलब्ध हैं।
हाल ही में मुख्य चयनकर्ता नियुक्त हुए वहाब रियाज़ ने टीम का ऐलान करते हुए निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "हारिस ने अंतिम समय पर ख़ुद को अनुपलब्ध बताया और मुझे लगता है कि उनका यह फ़ैसला पाकिस्तान क्रिकेट को काफ़ी दुःख पहुंचाएगा।"
पाकिस्तानी दल : शान मसूद (कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, अबरार अहमद, बाबर आज़म, फ़हीम अशरफ़, हसन अली, इमाम उल हक़, ख़ुर्रम शहज़ाद, मीर हमज़ा, मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान आगा, सरफ़राज़ अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफ़रीदी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.