बाबर आज़म : भारत के ख़िलाफ़ हमारा पलड़ा भारी
पाकिस्तान के कप्तान ने कहा है कि उन्हें शाहीन, रउफ़ और नसीम पर पूरा भरोसा है
उथप्पा : इशान किशन को ही प्लेइंग-XI में होना चाहिए के एल राहुल इंतज़ार करें
एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुक़ाबले पाकिस्तान Vs भारत का प्रीव्यू रॉबिन उथप्पा और उरूज मुमताज़ के साथइस विश्व कप साइकिल को देखा जाए तो कुछ दिन पहले तक पाकिस्तान के टॉप तीन बल्लेबाज़ों की ख़ूब चर्चा हो रही थी, क्योंकि उनके बल्ले से जम कर रन निकल रहे थे। हालांकि पिछले कुछ दिनों से अब टॉप तीन बल्लेबाज़ों की जगह पर पाकिस्तान के पेस तिकड़ी की चर्चा हो रही है।
लगभग एक सप्ताह के अंतराल में पाकिस्तान की टीम दूसरी बार भारत के ख़िलाफ़ वनडे मैच खेलने जा रही है। मैच की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने शाहीन अफ़रीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ़ की काफ़ी प्रशंसा की है।
बाबर ने रविवार को कोलंबो में भारत के ख़िलाफ़ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, "मुझे अपने तेज़ गेंदबाज़ों पर बहुत गर्व है। वे सर्वश्रेष्ठ हैं और हमें मैच में हावी होने में मदद करते हैं। टूर्नामेंट और मैच तेज़ गेंदबाज़ों द्वारा ही जीते जाते हैं, और मुझे उन पर पूरा विश्वास है। ये तीनों गेंदबाज़ अपने आप पर भरोसा करते हैं और एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।"
इस पेस तिकड़ी ने हाल के मैचों में काफ़ी कमाल की गेंदबाज़ी की है। पिछले सप्ताह पल्लेकेले में भारत के ख़िलाफ़ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए अफ़रीदी और नसीम ने जिम्मेदारी संभाली, लेकिन रऊफ़ थोड़े महंगे साबित हुए। लेकिन एक बार जब सीम मूवमेंट और स्विंग फीकी पड़ने लगी, तो यह रऊफ़ की अतिरिक्त गति ने पाकिस्तान को सफलता दिलाई।
बाबर ने कहा, "हम यह देखने के लिए विभिन्न संयोजनों का परीक्षण कर रहे हैं कि हमारे लिए क्या-क्या कारगर साबित हो रहा है। हमने अभी तक बीच के ओवरों में कैसे गेंदबाज़ी की जाए, इसका तोड़ नहीं निकाला है। हम अपने तेज़ गेंदबाज़ों की बदौलत बहुत अच्छी तरह से फ़िनिश और शुरुआत कर रहे हैं लेकिन हमें बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी करनी होगी"
इसके अलावा बाबर ने यह भी कहा है कि श्रीलंका में उनकी टीम के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ महीनों में काफ़ी समय बिताया है। इस कारण से उनकी टीम का पलड़ा भारी है।
उन्होंने कहा, "हमने श्रीलंका में (श्रीलंका के ख़िलाफ़) टेस्ट सीरीज़, एलपीएल, अफ़ग़ानिस्तान सीरीज़ और अब एशिया कप सहित ढाई महीने बिताए हैं। तो आप कह सकते हैं कि इस वजह से हमारा पलड़ा भारी है।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.