पाकिस्तान की 18 वर्षीय आक्रामक बल्लेबाज़ आयशा नसीम ने लिया संन्यास
अब एशियन गेम्स में पाकिस्तान महिला टीम की निदा डार कप्तानी करेंगी

पाकिस्तान की आक्रामक बल्लेबाज़ आयशा नसीम ने सिर्फ़ 18 साल की उम्र में संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। इसका साफ़ मतलब है कि वह अब एशियन गेम्स में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं होगीं, जो 23 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच खेला जाना है।
आयशा व्यक्तिगत कारणों से संन्यास ले रही हैं, ऐसी अटकलें पिछले सप्ताह से ही थीं लेकिन जब पीसीबी ने एशियन गेम्स के लिए टीम की घोषणा की तो इस बात की पुष्टि हो गई। पीसीबी की महिला क्रिकेट प्रमुख तानिया मलिक ने बोर्ड बयान में कहा, "हम आयशा नसीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। पीसीबी उनके व्यक्तिगत कारणों से उनके संन्यास लेने के फैसले को समझता है और उसका सम्मान करता है।"
18 साल की आयशा ने मार्च 2020 में थाईलैंड के ख़िलाफ़ पदार्पण करने के बाद चार वनडे और 30 टी20 मैच खेले, जिसमें 2020 और 2023 में टी20 विश्व कप भी शामिल हैं। उन्होंने निचले क्रम में अपने पावर-हिटिंग कौशल के लिए काफ़ी सुर्खियां बटोरीं थी। उन्होंने 128.12 के स्ट्राइक रेट के साथ अपना करियर समाप्त किया, जो कि टी20आई में किसी भी पाकिस्तान के बल्लेबाज़ के लिए सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने टी20आई में कुल 18 सिक्सर लगाए, जो निदा डार के 27 सिक्सर के बाद दूसरे नंबर है। एक बात यह भी है कि निदा का करियर लगभद एक दशक का है और आयशा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ़ तीन साल बिताए हैं।
निदा ने पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान पहली बार पाकिस्तान के लिए कप्तानी की थी।उस समय की कप्तान बिस्माह मारूफ़ उस वक़्त टीम से साथ नहीं थीं क्योंकि नियमों के मुताबिक वह अपने बेटी को अपने साथ लेकर नहीं जा सकती थीं।वह पाकिस्तान के लिए टी20आई में दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वालीं गेंदबाज़ हैं।
पीसीबी महिला मुख्य चयनकर्ता सलीम जाफ़र ने कहा, "एशियाई खेलों के लिए हमारी टीम पाकिस्तान में महिला क्रिकेट के भविष्य का प्रतिनिधित्व करती है। उभरती प्रतिभाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण के साथ, मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी इस आयोजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
पाकिस्तान ने 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन दोनों आयोजनों में क्रिकेट एशियन गेम्स का हिस्सा था।
एशियन गेम्स के लिए पाकिस्तान की महिला टीम: निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, अनोशा नासिर, डायना बेग, फ़ातिमा सना, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नशरा संधू, नतालिया परवेज़, ओमैमा सोहेल, सदफ़ शमस, शावाल ज़ुल्फिक़ार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, उम्म-ए-हनी
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.