News

लैंकशायर क्लब ने पाकिस्तानी फ़ैन से माफ़ी मांगी

यह फ़ैन भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट के दौरान पाकिस्तानी जर्सी पहनकर आया था

मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय फ़ैन उपस्थित थे  AFP/Getty Images

लैंकशायर काउंटी क्लब ने मैनचेस्टर टेस्ट के अंतिम दिन एक फ़ैन को पाकिस्तान टीम की जर्सी पहनने के कारण बाहर निकाले जाने की घटना के लिए माफ़ी मांगी है।

Loading ...

फ़ारूक़ नज़ार नामक इस फ़ैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्टेडियम का एक सुरक्षा कर्मी उन्हें पाकिस्तान की पारंपरिक वनडे जर्सी को हटाने को कह रहा था। जब नज़ार ने इससे इनकार किया, तो उन्हें पुलिस की मदद से स्टेडियम से बाहर कर दिया गया।

लैंकशायर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "सुरक्षा टीम और पुलिस अधिकारियों द्वारा स्टेडियम छोड़ने को कहे जाने पर उस फ़ैन ने स्टाफ़ के प्रति अनुचित व्यवहार किया।"

क्लब ने घटना के लिए खेद प्रकट किया और कहा कि वे भविष्य में ऐसी परिस्थितियों से निपटने की प्रक्रिया की समीक्षा करेगा।

हालांकि, क्लब ने यह भी स्पष्ट किया कि इस निर्णय के पीछे एक दिन पहले की एक घटना थी, जब भारतीय और पाकिस्तानी फ़ैंस के बीच झड़प की स्थिति बन गई। उस शनिवार को कुछ दर्शकों ने पाकिस्तान का राष्ट्रीय झंडा लहराया था, जिससे पास के भारतीय समर्थकों में असंतोष फैल गया। स्टाफ़ ने उस समय भी झंडा हटाने को कहा और स्थिति को शांति से संभाल लिया।

बयान में आगे कहा गया, "हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि उस व्यक्ति को केवल पाकिस्तान की जर्सी पहनने की वजह से बाहर नहीं किया गया। शनिवार की घटना को ध्यान में रखते हुए रविवार को हमने एहतियाती क़दम उठाया। हमारे एक स्टैंड सुपरवाइज़र ने उस व्यक्ति से शांति बनाए रखने और संभावित तनाव से बचने के लिए जर्सी हटाने को कहा। कई विनम्र अनुरोधों के बावजूद उन्होंने सहयोग नहीं किया।"

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध हाल में फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। मई में सीमावर्ती सैन्य झड़प के बाद दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच भी संबंध और बिगड़े हैं। दोनों टीमों ने 2012-13 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली है और टेस्ट मुकाबले तो 2007-08 से नहीं हुए हैं।

इसी सप्ताह इंडिया चैंपियंस ने बर्मिंघम में चल रहे वर्ल्ड चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में पाकिस्तान चैंपियंस के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल खेलने से इनकार कर दिया, जिससे वे टूर्नामेंट से बाहर भी हो गए।

LancashirePakistanIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England