आक़िब जावेद बने पाकिस्तान के अंतरिम सीमित ओवर प्रमुख कोच
चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक आक़िब पद पर बने रहेंगे, इसके बाद PCB स्थाई कोच पर फ़ैसला लेगी

आक़िब जावेद को पाकिस्तान का सीमित ओवर अंतरिम कोच बनाया गया है। आक़िब इस पद पर चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 तक बने रहेंगे, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान को करना है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और UAE के प्रमुख कोच रह चुके आक़िब इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन समिती में भी अपनी सेवा जारी रखेंगे। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि "उन्हें चैंपियंस ट्रॉफ़ी तक अतिरिक्त प्रभार दिया जा रहा है।"
PCB ने ये भी कहा कि, "पाकिस्तान के स्थाई सीमित ओवर कोच की भी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।" PCB चाहती है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी जो 19 फ़रवरी से 9 मार्च के बीच खेली जानी है, तब तक पाकिस्तान को स्थाई कोच भी मिल जाए।
सोमवार को गद्दाफ़ी स्टेडियम में पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए PCB अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा, "हमने अस्थाई तौर पर आक़िब जावेद को फ़िलहाल ये पद संभालने के लिए कहा है। हम नहीं चाहते कि हड़बड़ी में हम किसी ऐसे स्थाई कोच को ले आएं जो टीम के लिए सही न हो। लिहाज़ा इन तीन महीनों के लिए आक़िब इस पद को संभालेंगे। ये सिर्फ़ सीमित ओवर के लिए है जो अंतरिम तौर पर है। अगले 10-15 दिनों में हम स्थाई प्रमुख कोच के लिए भी खोज शुरू कर देंगे, हमें उम्मीद है कि हमें एक अच्छा कोच मिल जाएगा।"
जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच का पद जारी रखेंगे और वह साउथ अफ़्रीका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम के साथ होंगे। पाकिस्तान का साउथ अफ़्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा जहां दो टेस्ट मैच, वनडे सीरीज़ और एक T20I भी खेला जाएगा।
पाकिस्तान के पास गैरी कस्टर्न के अक्तूबर में सीमित ओवर के कोच पद से इस्तीफ़ा देने के बाद कोई स्थाई कोच नहीं है। गिलेस्पी ही फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवर कोच की अतिरिक्त भूमिका भी निभा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पाकिस्तान ने वनडे सीरीज़ जीती थी लेकिन उसके बाद उन्हें T20I सीरीज़ में व्हाइटवॉश झेलना पड़ा। पाकिस्तान को अगली सीमित ओवर सीरीज़ के लिए 24 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच ज़िम्बाब्वे का दौरा करना है और उसके बाद साउथ अफ़्रीका भी जाना है। साउथ अफ़्रीका दौरे के बाद पाकिस्तान को घर में वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी करनी है जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके बाद न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ़्रीका के साथ चैंपियंस ट्रॉफ़ी से ठीक पहले पाकिस्तान में एक त्रिकोणीय श्रृंखला भी प्रस्तावित है।
कुछ हफ़्तों पहले तक आक़िब लाहौर कलंदर्स के कोच और क्रिकेट ऑपरेशंस के निदेशक के पद पर थे, इसके बाद वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन समिति के सदस्य भी बने। UAE के प्रमुख कोच होने के अलावा वह इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के गेंदबाज़ी कोच भी रहे थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.