चैंपियंस ट्रॉफ़ी से बाहर हुए चोटिल फ़ख़र ज़मान
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले मैच की दूसरी गेंद पर ही फ़ील्डिंग करते हुए लगी थी ज़मान को चोट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में हार के साथ शुरुआत के बाद पाकिस्तान को अब एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी ओपनर फ़ख़र ज़मान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच की दूसरी ही गेंद पर ज़मान चोटिल हो गए हैं। विल यंग द्वारा लगाए गए शॉट को बाउंड्री से बाहर जाने से रोकने के प्रयास में उन्हें ये चोट लगी थी। तुरंत ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनके स्थान पर 2023 से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले इमाम उल हक़ को टीम में शामिल किया गया है।
हालांकि, लगभग दो घंटे से अधिक के समय के बाद उन्होंने मैदान पर वापसी की थी। इसके बावज़ूद वह पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत नहीं कर सके थे। ज़मान को चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था जिसमें वह संघर्ष ही करते दिखे थे। ज़मान रन लेने में काफ़ी दिक्कत महसूस कर रहे थे और उनका पैर एकदम नहीं चल रहा था। क्रीज़ में खड़े-खड़े उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकतर मौक़ों पर इसमें असफ़ल रहे थे। उन्होंने 41 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली थी।
जिस तरह से चोट लगी और जिस खिलाड़ी को लगी वो पाकिस्तान के लिए काफ़ी दुर्भाग्य की बात है। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर सैम अयूब के चोटिल होने के बाद ही फ़ख़र की वापसी हुई थी। अयूब भी कुछ इसी तरह बाउंड्री पर गेंद को रोकने के चक्कर में चोटिल हुए थे। उनके एंकल में फ्रैक्चर हुआ था जिसकी वजह से वह मार्च तक मैदान से बाहर हैं।
फ़ख़र ने पाकिस्तान के लिए अपनी सबसे मशहूर पारी इसी टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में खेली थी। उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में 114 रनों की पारी खेली थी और पाकिस्तान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान का अगला मैच 23 फ़रवरी को दुबई में भारत के ख़िलाफ़ है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.