News

आम‍िर और इमाद ने फ‍िर लिया अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास

दोनों खिलाड़‍ियों ने अंतर्राष्‍ट्रीय संन्‍यास वापस लिया था और 2024 T20 विश्‍व कप खेले थे

Mohammad Amir और Imad Wasim टी20 विश्‍व कप में खेले अपने आख‍िरी मैच  AFP/Getty Images

इस साल T20 विश्‍व कप खेलने के लिए अपने-अपने संन्‍यास वापस लेने वाले इमाद वसीम और मोहम्‍मद आमिर कल और आज दोबारा से संन्‍यास लिए हैं। इमाद ने शुक्रवार को कहा, "इस चैप्‍टर का अंत हो गया है। वहीं शनिवार को आमिर ने इसे मुश्किल निर्णय बताया।

Loading ...

इमाद और आमिर को अमेरिका और वेस्‍टइंडीज़ में जून में हुए T20 विश्‍व कप में पाकिस्‍तान टीम में चुना गया था। दोनों का आख़‍िरी मैच पाकिस्‍तान के लिए 16 जून को आयरलैंड के ख़‍िलाफ़ हुआ ग्रुप मैच साबित हुआ।

पाकिस्‍तान ग्रुप स्‍तर से ही बाहर हो गई थी, जहां इमाद और आमिर ने अच्‍छा प्रदर्शन किया था। आमिर टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान के संयुक्‍त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे, जहां पर उन्‍होंने चार पारियों में सात विकेट लिए थे और 4.50 की इकॉनमी से रन दिए थे। इमाद बल्‍ले से अधिक नहीं कर पाए जहां पर उन्‍होंने 65.51 के स्‍ट्राइक रेट से 19 रन बनाए थे, लेकिन 4.00 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए।

इमाद और आमिर की फ़्रैंचाइज़ी T20 (और T10) सर्किट में काफ़ी डिमांड है। वे अबूधाबी में हुए T10 टूर्नामेंट में खेले, जहां इमाद की मॉरिसविली सैंप आर्मी फ़ाइनलिस्‍ट थी, तो आमिर की न्‍यूयॉर्क स्‍ट्राइकर्स प्‍ले ऑफ़ में जगह नहीं बना पाई थी।

Imad WasimMohammad AmirPakistan