News

28 साल में पहली बार किसी विशेषज्ञ स्पिनर के बिना टेस्ट मैच खेलेगा पाकिस्तान

अबरार अहमद को शाहीन्स की तरफ़ से खेलने के लिए टीम से रिलीज़ किया गया है

नसीम शाह एक साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं  Sportsfile via Getty Images

पाकिस्तान अगले हफ़्ते रावलपिंडी में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ होने वाले पहले टेस्ट मैच में विशेषज्ञ स्पिनर के बिना ही मैदान पर उतरेगा। टीम के फ्रंटलाइन स्पिनर अबरार अहमद को शाहीन्स की टीम में शामिल करने के लिए टेस्ट स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया गया है।

Loading ...

इसका मतलब है कि पाकिस्तान पूरी तरह से तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ इस टेस्ट को खेलेगा। टीम में एक साल के बाद वापसी कर रहे नसीम शाह भी शामिल होंगे, जो शाहीन शाह अफ़रीदी के साथ तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दौरान अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले खुर्रम शहज़ाद, मीर हमज़ा और मोहम्मद अली स्क्वाड के अन्य तेज़ गेंदबाज़ हैं। हालांकि आमेर जमाल पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। जमाल ने भी ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 18 विकेट लिए थे। साथ ही उन्होंने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया था। हालांकि गर्मियों की शुरुआत में वह कमर दर्द की समस्या से जूझ रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से चोट के कारण चूकने वाले अबरार को कमरान गुलाम के साथ रिलीज़ कर दिया गया है, ताकि दोनों बेंच पर बैठने के बजाय क्रिकेट खेल सकें। गुलाम 20 अगस्त से इस्लामाबाद में शुरू होने वाले चार दिवसीय मैच में बांग्लादेश ए के खिलाफ शाहीन्स की कप्तानी करेंगे।

अबरार की अनुपस्थिति का मतलब है कि पाकिस्तान सितंबर 1995 के बाद घरलू टेस्ट में केवल दूसरी बार विशेषज्ञ स्पिनर के बिना खेलेगा। पिछली बार रावलपिंडी में दिसंबर 2019 में पाकिस्तान की टीम इस तरह की रणनीति के साथ मैदान पर उतरी थी।

पिछले सप्ताह PCB पॉडकास्ट पर पूछे जाने पर कि क्या पाकिस्तान स्पिनिंग विकल्पों की कमी है, टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा था, "आप इसे किसी भी तरह से देख सकते हैं। हालांकि शुरुआत करने के लिए मुझे लगता है कि हमारे पास दो विशेष स्पिनर हैं। सलमान अली आग़ा भी एक अच्छे स्पिनर हैं। साथ हीअबरार (अहमद), स्पष्ट रूप से अपने करियर के शुरुआती चरणों में एक बेहतरीन युवा गेंदबाज़ हैं।"

अबरार और गुलाम दोनों शाहीन्स के चार दिवसीय मैच के समापन के बाद टेस्ट टीम में फिर से शामिल होंगे और कराची में दूसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

Abrar AhmedNaseem ShahShaheen Shah AfridiAamer JamalBangladesh A tour of Pakistan