विश्व कप के लिए पाकिस्तानी दल को मिला वीज़ा
इससे पहले पीसीबी ने आईसीसी से वीज़ा मिलने में देरी की शिकायत की थी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुष्टि की है कि भारत सरकार ने विश्व कप जाने वाली पाकिस्तानी दल का वीज़ा स्वीकृत कर दिया है। पाकिस्तानी दल को यह वीज़ा तब मिला, जब उन्हें यात्रा करने में 48 घंटे से कम का समय बाक़ी है। पाकिस्तानी दल को दुबई होते हुए हैदराबाद की यात्रा करनी है, जहां उन्हें 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेलना है।
वीज़ा मिलने की स्वीकृति देर शाम सोमवार को आई। इससे कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से वीज़ा मिलने में देरी की शिकायत की थी। जब पीसीबी ने आईसीसी को यह ईमेल किया था, तब पाकिस्तानी दल को वीज़ा नहीं मिला था।
वीज़ा मिलने में देरी के कारण पाकिस्तानी दल को यूएई में होने वाली 'टीम बॉन्डिंग कार्यक्रम' को रद्द करना पड़ा। भारत सरकार के एक प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को बताया, "गृह मंत्रालय ने वीज़ा जारी करने के लिए सिक्योरिटी क्लीयरेंस दे दी है और बाक़ी प्रक्रिया जारी है।"
इससे पहले सोमवार को इस्लामाबाद में काम का समय (शाम 5 बजे) बीत चुका था लेकिन वीज़ा की कोई ख़बर नहीं थी। इस दौरान पीसीबी, आईसीसी के लगातार संपर्क में रहा और ईमेल लिखकर कड़े शब्दों में कहा कि भारत का यह व्यवहार निंदनीय और असहनीय है। पीसीबी ने आईसीसी से यह भी पूछा था कि वे वीज़ा मुद्दे को सुलझाने के लिए क्या क़दम उठा रहे हैं और क्या यह विश्व कप समझौतों (एग्रीमेंट्स) का उल्लंघन नहीं है?
अब पाकिस्तानी टीम बुधवार सुबह को दुबई जाएगी और उसी दिन शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। शुक्रवार को उन्हें अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.