श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम करेगी न्यूज़ीलैंड का दौरा
2024-25 के घरेलू सीज़न के दौरान न्यूज़ीलैंड त्रिकोणीय सीरीज़ के लिए पाकिस्तान का भी दौरा करेगा

न्यूज़ीलैंड के घरेलू सीज़न (2024-25) में श्रीलंका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैंड का दौरा करेगी। इसके अलावा इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट मैचों की सीरीज़ की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इस बात की पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान के साथ होने वाली सीरीज़ का शेड्यूल IPL के साथ भी टकरा सकता है।
कुल मिलाकर न्यूज़ीलैंड की पुरुष टीम घरेलू सीज़न के दौरान छह वनडे और आठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) मैच खेलेगी, जबकि महिला टीम छह वनडे और छह T20I में भाग लेगी। गर्मियों के दौरान न्यूज़ीलैंड सिर्फ़ इंग्लैंड के साथ ही टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। जबकि सितंबर और दिसंबर के बीच न्यूज़ीलैंड की टीम अफ़ग़ानिस्तान (एक टेस्ट), श्रीलंका (दो टेस्ट) और भारत (तीन टेस्ट) के साथ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। 2025-26 सीज़न में न्यूज़ीलैंड को घरेलू धरती पर केवल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैच खेलना है।
इंग्लैंड सीरीज़ के बाद न्यूज़ीलैंड की पुरुष टीम दिसंबर के अंत से जनवरी के मध्य तक श्रीलंका के साथ T20 और वनडे सीरीज़ खेलेगा। इसके बाद उनकी टीम पाकिस्तान में एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेलने के लिए रवाना होगी, जो 19 फ़रवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए एक तैयारी की तरह होगी। चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वे मार्च के अंत और अप्रैल की शुरुआत में सीज़न के अंतिम चरणों के दौरान पाकिस्तान की मेज़बानी पांच T20I और तीन वनडे मैचों के लिए करेंगे, जो मैच संभवत: IPL के साथ ओवरलैप होगा।
न्यूज़ीलैंड की महिला टीम क्रिसमस से कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी करेगी। उस दौरान तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इसके अलावा मार्च के अंत में तीन T20 मैचों की सीरीज़ भी होगी। श्रीलंका की महिला टीम मार्च के दौरान छह मैचों के दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड जाएगी।
2024-25 में न्यूज़ीलैंड का शेड्यूल (घरेलू धरती पर)
इंग्लैंड (पुरुष)
28 नवंबर-2 दिसंबर: पहला टेस्ट, क्राइस्टचर्च
6 दिसंबर-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, वेलिंग्टन
14 दिसंबर-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, हैमिल्टन
ऑस्ट्रेलिया (महिला)
19 दिसंबर: पहला वनडे, वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)
21 दिसंबर: दूसरा वनडे, वेलिंगटन (बेसिन रिज़र्व)
23 दिसंबर: तीसरा वनडे, वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)
21 मार्च: पहला T20 मैच, ऑकलैंड
23 मार्च: दूसरा T20 मैच, टौरंगा
26 मार्च: तीसरा T20 मैच, वेलिंगटन (स्काई स्टेडियम)
श्रीलंका (पुरुष)
28 दिसंबर: पहला T20 मैच, टौरंगा
30 दिसंबर: दूसरा T20 मैच, टौरंगा
2 जनवरी: तीसरा T20 मैच, नेल्सन
5 जनवरी: पहला वनडे, वेलिंग्टन (बेसिन रिज़र्व)
8 जनवरी: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
11 जनवरी: तीसरा वनडे, ऑकलैंड
श्रीलंका (महिला)
4 मार्च: पहला वनडे, नेपियर
7 मार्च: दूसरा वनडे, नेल्सन
9 मार्च: तीसरा वनडे, नेल्सन
14 मार्च: पहला T20 मैच, क्राइस्टचर्च
16 मार्च: दूसरा T20 मैच, क्राइस्टचर्च
18 मार्च: तीसरा T20 मैच, डुनेडिन
पाकिस्तान (पुरुष)
16 मार्च: पहला T20 मैच, क्राइस्टचर्च
18 मार्च: दूसरा T20 मैच, डुनेडिन
21 मार्च: तीसरा T20 मैच, ऑकलैंड
23 मार्च: चौथा T20 मैच, टौरंगा
26 मार्च: 5वां T20 मैच, वेलिंगटन (स्काई स्टेडियम)
29 मार्च: पहला वनडे, नेपियर
2 अप्रैल: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
5 अप्रैल: तीसरा वनडे, टौरंगा
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.