कमिंस: हमारे बल्लेबाज़ ज़रूरत से ज़्यादा आक्रामक हो गए थे
"हमारे बल्लेबाज़ों ने कुछ ऐसी तकनीक से बल्लेबाज़ी की जो हमारे खेलने का तरीका नहीं है"
हां या ना : जाडेजा-अश्विन की जोड़ी इस दशक में टेस्ट क्रिकेट की सबसे ख़तरनाक स्पिन जोड़ी है
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत से जुड़े अहम सवालों पर आकाश चोपड़ा का फ़ैसलादिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन एक ही सेशन में ऑलआउट होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हमारे बल्लेबाज़ों ने दिल्ली टेस्ट में ज़रूरत से ज़्यादा आक्रमकता दिखाई। इसी कारणवश हमें हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट में 61 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे दिन सुबह ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से धराशाई हो गई और उन्होंने 48 रन के भीतर अपने नौ विकेट गंवा दिए। इस मैच में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया अब चार मैचों की सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ गया है।
कमिंस ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के तुरंत बाद अपने बल्लेबाज़ों को बहादुर और सक्रिय होने के लिए कहा था, लेकिन दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद उन्होंने यह स्वीकार किया कि उनकी टीम दिल्ली में काफ़ी ज़्यादा आक्रामक हो गई थी। उनके छह बल्लेबाज़ स्वीप या रिवर्स-स्वीप लगाते हुए आउट हुए।
कमिंस ने कहा, नागपुर में हमने अपने ऊपर कम विश्वास दिखाया था और यहां (दिल्ली) में कुछ ज़्यादा विश्वास दिखाते हुए आक्रामक हो गए। आपको इस तरह की परिस्थिति से निकलने के लिए एक रास्ता तलाशना होगा। वे इन परिस्थितियों में काफ़ी अच्छे गेंदबाज़ हैं। मुझे लगाता है कि उन्होंने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों ने कुछ ऐसी तकनीक से बल्लेबाज़ी की जो हमारे खेलने का तरीका नहीं है।"
"प्रत्येक बल्लेबाज़ के पास इस तरह की गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करने का अपना तरीका हो सकता है। ऐसा नहीं है कि कोई ख़ास बात हर बल्लेबाज़ के लिए लागू होती है। हालांकि हमारे कई बल्लेबाज़ों ने क्रॉस-बैटेड शॉट्स लगाते हुए विकेट गंवाई, जो बल्लेबाज़ी करने के लिए शायद हमारा पसंदीदा तरीका नहीं है।"
क्या कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और जॉश हेज़लवुड इंदौर टेस्ट खेल पाएंगे?
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ़्ते नागपुर में मिली हार के तुरंत बाद वीसीए स्टेडियम में पांचवें दिन वैकल्पिक ट्रेनिंग लेने का फै़सला किया था। हालांकि दिल्ली टेस्ट के बाद भी ऐसा होगा यह संभव नहीं है। एक बात यह है कि उनके पास तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले नौ दिनों का समय है।
कमिंस ने यह स्वीकार किया कि टीम में कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं।
कमिंस ने कहा, "हमारे पास थोड़ा समय है। हम अच्छे से सोचेंगे। अलग-अलग चीज़ों पर ग़ौर करेंगे। मुझे लगता है कि अगले एक या दो दिनों में हम टीम में किसी बदलाव के बारे में सोचेंगे। मिचेल स्वेपसन घर चले गए हैं, उनके पास वापस आने का मौक़ा है। ग्रीन, स्टार्क और हेज़लवुड की इंदौर टेस्ट के लिए पूरी तरह से फ़िट होने की उम्मीद है।"
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo के असोशिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.