News

रोहित पॉडेल करेंगे एशियाई खेलों में नेपाल की अगुवाई

संदीप लमिछाने को भी 15-सदस्यीय टीम में जगह, प्रतीस जीसी एकमात्र नया चेहरा

ऐक्शन में रोहित पॉडेल  AFP/Getty Images

बल्लेबाज़ रोहित पॉडेल को एशियाई खेलों के लिए नेपाल पुरुष क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। लेग स्पिनर संदीप लमिछाने को भी टीम में जगह मिली है।

Loading ...

नेपाल ने अंतिम बार अगस्त 2022 में कोई टी20आई खेला था। उसके बाद से बल्लेबाज़ ज्ञानेंद्र मल्ला संन्यास ले चुके हैं। वहीं उस टीम से अर्जुन सऊद, पवन सर्राफ़, मोहम्मद आदिल आलम, बासीर अहमद और आरिफ़ शेख़ को 15-सदस्यीय दल में जगह नहीं मिली है। विकेटकीपर आसिफ़ शेख़, कुशल भुर्तेल और दीपेंद्र सिंह ऐरी शीर्ष क्रम की अगुवाई करेंगे, वहीं कुशल मल्ला और बिनोद भंडारी मध्य क्रम की ज़िम्मेदारी निभाएंगे। भंडारी टीम के बैकअप कीपर भी हैं।

करन केसी तेज़ गेंदबाज़ी क्रम की अगुवाई करेंगे, जिसमें सोमपाल कामी, गुलशन झा, अबिनाश बोहरा और बिबेक यादव भी शामिल हैं। प्रतीस जीसी टीम में एकमात्र नए खिलाड़ी हैं। ललित राजबंशी लमिछाने के साथ स्पिन आक्रमण की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जिसमें ऐरी और मल्ला भी उपयोगी भूमिका निभाएंगे।

23 सितंबर से एशियाई खेलों की शुरुआत हो रही है।

पूरी टीम: रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ़ शेख़ (विकेटकीपर), कुशल भुर्तेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, बिनोद भंडारी, संदीप लमिछाने, करन केसी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, अबिनाश बोहरा, बिबेक यादव, प्रतीस जीसी, ललित राजबंशी, संदीप जोरा

Rohit PaudelSandeep LamichhaneNepal