टीम होटल में आग लगने के बाद PCB ने रद्द की राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप
उस समय होटल में पांच खिलाड़ी मौजूद थीं, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया

कराची में टीम होटल में आग लगने के बाद सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप रद्द करना पड़ा।
PCB ने एक बयान में कहा, "कोई खिलाड़ी ज़ख्मी नहीं है। आग लगने के बाद PCB ने सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उन्हें हनीफ़ मोहम्मद हाई परफ़ोर्मेंस सेंटर में भेजा गया।"
PCB ने कराची में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए वैकल्पिक जगह तलाशने का प्रयास किया लेकिन कराची में रक्षा प्रदर्शनी के चलते उन्हें होटल नहीं मिल पाया। बोर्ड ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को रद्द करने का फ़ैसला लिया गया।
PCB ने अपने बयान में कहा, "कम से कम 100 कमरों की व्यवस्था ना हो पाना भी इस नतीजे पर पहुंचे का कारण रहा।"
टूर्नामेंट का विजेता इनविंसिबल्स और स्टार्स में से कोई एक होगा। सभी टीमों द्वारा चार चार मैच खेले जाने के बाद यह दोनों टीमें शीर्ष पर हैं और अब इन दोनों टीमों के बीच फ़ाइनल खेला जाएगा। फ़ाइनल की तारीख़ और वेन्यू की घोषणा जल्द की जाएगी।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.