सड़क दुर्घटना में प्रवीण कुमार और उनके बेटे को लगी चोट
हालांकि दोनों ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं

भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार और उनके बेटे को एक सड़क दुर्घटना में चोट लगी है। हालांकि दोनों ख़तरे से बाहर बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना मंगलवार रात उनके गृहनगर मेरठ में हुई, जब वह अपने बेटे के साथ अपनी कार से कहीं जा रहे थे।
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह और ख़राब हो सकता था, लेकिन भगवान की कृपा से हम ठीक हैं। मैं अपने भतीजे को छोड़ने गया था। रात 9.30 बजे पीछे से एक ट्रक आया और गाड़ी को दुर्घटनाग्रस्त कर गया। कार बड़ी थी, इसलिए हमें अधिक चोट नहीं लगी। पहले मुझे लगा कि सिर्फ़ बंपर ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, लेकिन पूरी कार को बुरी तरह डेंट लगा है।"
36 साल के प्रवीण ने 2007 से 2012 के बीच भारत के लिए छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मैच खेला था, जिसमें उनके नाम क्रमशः 27, 77 और आठ विकेट हैं। 32 साल की उम्र में ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि उनका समय समाप्त हो चुका था। फ़िलहाल प्रवीण मेरठ में ही रह कर रियल-इस्टेट का बिज़नेस करते हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.