विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी : पृथ्वी शॉ मुंबई के दल से बाहर, हार्दिक पंड्या को आराम
शॉ ने सोशल मीडिया पर मुंबई के दल से बाहर किए जाने पर हैरानी व्यक्त की है

21 दिसंबर से शुरू हो रहे विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के पहले तीन राउंड के लिए पृथ्वी शॉ को मुंबई के दल से बाहर कर दिया गया है। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) के फ़ाइनल में मुंबई को मिली जीत के दो दिन बाद मुंबई के दल की घोषणा की गई।
वहीं सेमीफ़ाइनल में पहुंचने वाली बड़ौदा को पहले कुछ राउंड हार्दिक पंड्या के बिना ही खेलना होगा। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ छह सफ़ेद गेंद मैच और चैंपियंस ट्रॉफ़ी को देखते हुए हार्दिक को आराम दिया गया है। हार्दिक ने SMAT में 193.70 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए थे और 19 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए छह विकेट भी लिए थे।
SMAT में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे को भी मुंबई से आराम दिया गया है, उन्होंने ब्रेक की मांग की थी। रहाणे ने आठ पारियों में 164.56 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए थे, जिसमें बतौर सलामी बल्लेबाज़ उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े।
श्रेयस अय्यर मुंबई की कप्तानी करना जारी रखेंगे जबकि 17 सदस्यीय दल में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं। अंडर 19 एशिया कप के चलते घरेलू T20 टूर्नामेंट से चूकने वाले आयुष म्हात्रे की मुंबई के दल में वापसी हुई है।
शॉ ने SMAT में नौ पारियों में 197 रन बनाए थे लेकिन वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ पाए थे। क्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने विदर्भ के ख़िलाफ़ 49 रनों की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
शॉ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने लिस्ट ए आंकड़ों को साझा करते हुए दल से बाहर किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भगवान ही मुझे बताए कि अब मुझे और क्या देखना बाक़ी है। अगर मैं 65 पारियों में 126 के स्ट्राइक रेट और 55.7 की औसत से 3399 रन बनाने के बावजूद खेलने के काबिल नहीं हूं.. लेकिन मैं आपमें विश्वास बनाए रखूंगा और मुझे उम्मीद है कि लोगों को भी मेरे ऊपर विश्वास होगा। क्योंकि मैं वापसी ज़रूर करूंगा। ॐ साईं राम।"
इससे पहले शॉ को फ़िटनेस और आचरण संबंधी कारणों के चलते मुंबई के रणजी दल से भी बाहर कर दिया गया था। IPL की नीलामी में भी उन्हें किसी टीम ने नहीं ख़रीदा। ग्रेग चैपल और केविन पीटरसन ने उनका समर्थन ज़रूर किया था लेकिन SMAT जीतने के बाद अय्यर ने कहा था कि शॉ का तौर तरीका अभी भी चिंता का विषय है।
अय्यर ने कहा था, "उन्हें अपने तौर तरीकों पर काम करने की ज़रूरत है, अगर वह यह कर लेते हैं तो उनके पास अपार संभावनाएं हैं। हम किसी को बच्चे की तरह नहीं समझा सकते, नहीं? इस स्तर पर पेशेवर क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी को पता होता है कि उसे क्या करने की ज़रूरत है और वह अतीत में ऐसा कर भी चुके हैं। उन्हें ध्यान देने की और बैठकर सोचने की ज़रूरत है। अगर वह ऐसा करेंगे तो उन्हें अपने आप जवाब मिल जाएगा।"
इसके अलावा विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के लिए बिहार की टीम का भी ऐलान हुआ है टूर्नामेंट में रहाणे और रजत पाटीदार के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले साकिबुल गनी के हाथ में टीम की कप्तानी होगी। साकिबुल ने 7 पारी में 353 रन बनाए थे। जबकि बिपिन सौरभ टीम के उपकप्तान होंगे। वहीं 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी टीम में शामिल किए गए हैं, म्हात्रे की तरह वैभव भी SMAT के दौरान अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.