News

प्रियंक पांचाल ने क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से लिया संन्यास

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांचाल गुजरात के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं

प्रियंक पांचाल ने 127 प्रथम श्रेणी मैचों में 29 शतक लगाए  PTI

गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफ़ी जीतने वाले प्रियंक पांचाल ने 17 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है। 35 वर्षीय पांचाल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में गुजरात के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, जो पार्थिव पटेल के 7011 रनों से महज़ 19 रन पीछे हैं। 2024-25 रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न उनका आखिरी रहा, जिसमें उन्होंने दो शतक लगाए। केरल के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में खेली गई 148 रनों की पारी उनके करियर की आखिरी पारी साबित हुई।

Loading ...

पांचाल ने प्रथम श्रेणी करियर में कुल 23 शतक लगाए, जो गुजरात के किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज़्यादा हैं। उन्होंने 127 मैचों में कुल 8856 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 97 लिस्ट A और 59 T20 मुक़ाबले भी खेले।

2007-08 सीज़न में डेब्यू करने वाले पांचाल ने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर गुजरात को एक औसत दर्जे की टीम से चैंपियन टीम में बदलने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने घरेलू क्रिकेट की हर बड़ी ट्रॉफ़ी - सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी (2014-15), विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी (2015-16) और रणजी ट्रॉफ़ी (2016-17) - जीतने वाली गुजरात टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त किया।

उनके करियर का सबसे यादगार सीज़न वह रहा जब उन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ नाबाद 314 रन सहित कुल 1310 रन बनाए थे। यह प्रदर्शन गुजरात के रणजी खिताबी सीज़न का हिस्सा था। उस समय यह किसी एक रणजी सीज़न में बनाए गए सबसे ज़्यादा रन के मामले में वीवीएस लक्ष्मण (1415 रन) के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा था।

इसी सीज़न के बाद पांचाल इंडिया A टीम में पहुंचे और कप्तानी भी की। वह लंबे समय तक टेस्ट टीम के दरवाज़े पर दस्तक देते रहे। 2021-22 में उन्हें रोहित शर्मा की जगह साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, जो टेस्ट डेब्यू के सबसे क़रीब मौक़ा रहा।

Priyank PanchalIndia