PSL 2025 17 मई से फिर शुरू होगा, फ़ाइनल 25 मई को
इस जानकारी के बाद इस बात की भी पुष्टि होती है कि बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा अपने मूल कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा

PSL 2025, 17 मई से फिर शुरू होगा और फ़ाइनल 25 मई को खेला जाएगा। हालांकि अभी तक मैचों के कार्यक्रम और स्थानों के बारे में कोई आधिकारिक फ़ैसला नहीं आया है, लेकिन इस ऐलान से यह साफ़ हो गया है कि लीग अपने मूल कार्यक्रम से एक हफ़्ता देरी से ख़त्म होगी।
PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) एकाउंट पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "HBL PSL वहीं से शुरू होगा जहां रुका था। 6 टीमें बिना किसी डर के फिर से अपना खेल शुरू करेंगी। 17 मई से शुरू होने वाले आठ रोमांचक मैचों के लिए तैयार हो जाइए, जिसका समापन 25 मई को ग्रैंड फ़ाइनल के साथ होगा। सभी टीमों को शुभकामनाएं!"
PCB जल्द ही आगे की जानकारी जारी करेगा। हालांकि नक़वी के ट्वीट में आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि बाक़ी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। भारत के साथ बढ़ते सीमा पार तनाव के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। PCB और कई फ़्रैंचाइज़ी जल्द से जल्द सीज़न को ख़त्म करने के लिए उत्सुक हैं।
PSL ने सोमवार को फ़्रैंचाइज़ी के साथ विशिष्ट तारीख़ों और स्थानों पर चर्चा करने के लिए बैठकें कीं। सबसे अहम मुद्दा विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता है, क्योंकि ESPNcricinfo को मिली जानकारी अनुसार, उनमें से कई के वापस आने की संभावना नहीं है। खिलाड़ियों की उपलब्धता में असमानता का असर टीमों पर भी पड़ सकता है, क्योंकि कई फ़्रैंचाइज़ी विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर हैं। इससे निपटने के लिए PCB ने खिलाड़ियों की कमी को पूरा करने के लिए एक रिप्लेसमेंट ड्राफ़्ट पर भी विचार किया है।
इससे यह भी साफ़ हो गया है कि बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा अपने मूल कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। PSL का फ़ाइनल उस दिन होगा, जब बांग्लादेश को फ़ैसलाबाद में पकिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलना था। BCB ने कहा है कि इस दौरे के बारे में "सक्रिय बातचीत" चल रही है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.