News

विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे डिकॉक

इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लिया था

डिकॉक अब साउथ अफ़्रीका के लिए केवल टी20आई खेलेंगे  Getty Images

साउथ अफ़्रीका के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे। उन्होंने विश्व कप के लिए टीम की घोषणा होने के तुरंत बाद इसका ऐलान किया।

Loading ...

इससे पहले डिकॉक की उपलब्धता पर सवाल उठ रहे थे, जिन्होंने मेलबर्न रेनगेड्स के लिए बीबीएल खेलने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। बीबीएल 2023-24 का सीज़न 10 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच खेला जाएगा, जबकि साउथ अफ़्रीका को 10 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान भारत के ख़िलाफ़ सीमित ओवर की सीरीज़ खेलनी है।

डिकॉक (30 वर्ष) को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेली गई टी20 सीरीज़ के दौरान आराम मिला था, जिसमें साउथ अफ़्रीकी टीम को 0-3 से हार का सामना भी करना पड़ा था। उन्होंने जुलाई 2023 में आख़िरी बार मेजर क्रिकेट लीग खेला था।

डिकॉक के नाम 140 वनडे में 17 शतकों और 29 अर्धशतकों की मदद से 44.85 की औसत के साथ 5966 रन हैं। इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2021 में परिवार के साथ अधिक समय बिताने का हवाला देकर टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था।

Quinton de KockSouth AfricaICC Cricket World Cup