News

अश्विन ने भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए किया बुमराह और जाडेजा का समर्थन

ऑफ़ स्पिनर ने कहा, "हर कोई कह रहा है कि गिल कप्‍तान हैं, लेकिन बड़ा विकल्‍प बुमराह हैं और हम जाडेजा को क्‍यों भूल रहे हैं"

R Ashwin ने Jasprit Bumrah और Ravindra Jadeja का समर्थन किया  PTI

रोहित शर्मा की जगह भारत का अगला टेस्‍ट कप्‍तान बनने की दौड़ में शुभमन गिल आगे हैं, लेकिन आर अश्विन को लगता है कि अन्‍य अनुभवी नाम जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जाडेजा को इस भूमिका के लिए नहीं भुलाया जाना चाहिए।

Loading ...

भारत को इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ पांच टेस्‍ट खेलने हैं, जिनकी शुरुआत 20 जून से होनी है। उम्‍मीद है कि भारतीय टीम की घोषणा मई के आख‍िरी सप्‍ताह में होगी और चयन प्रक्रिया में नए कप्‍तान की चर्चाएं जोरों पर हैं।

अश्विन ने तमिलनाडु के पूर्व ओपनर विद्युत शिवारामाकृष्‍णन से अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, "सबसे पहली बात तो हर कोई कह रहा है कि गिल कप्‍तान हैं। हर कोई इसी दिशा में जा रहा है। लेकिन बड़े विकल्‍प जसप्रीत बुमराह हैं और हम रवींद्र जाडेजा को क्‍यों भूल रहे हैं। यदि आप किसी नए व्यक्ति को कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं, तो मैं कहूंगा कि उसे [गिल को] पूर्णकालिक आधार पर काम सौंपने से पहले दो साल तक किसी अनुभवी व्यक्ति का सहायक क्यों न बनाया जाए।"

विराट कोहली और रोहित के टेस्‍ट से संन्‍यास के बाद जाडेजा भारतीय टीम में सबसे अ‍नुभवी खिलाड़ी हैं, जिनके नाम 80 टेस्‍ट में 323 विकेट हैं। वह हालांकि कप्‍तानी के मामले में अनुभवी नहीं हैं, जबकि बुमराह ने भारत के लिए केवल तीन टेस्‍ट में कपतानी की है और पिछली बार वह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी 2024-25 में कप्‍तान रहे थे।

अश्विन ने कहा, "मैं कहूंगा कि क्यों न सभी तीन से चार उम्मीदवारों को बुलाया जाए और उनसे एक प्रेंजेंटेशन कराया जाए और उनसे टीम के लिए दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से पूछा जाए। ऐसा ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में होता है। तो हम उस रास्‍ते पर क्‍यों नहीं जा सकते?"

पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया में तीसरे टेस्‍ट के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास लेने के बाद अश्विन ने कहा कि बुमराह पर भी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए और उनकी हाल की पीठ की चोट इसमें बाधा नहीं बननी चाहिए।

अश्विन ने कहा, "पैट कमिंस को देखो, उनको भी कमर में फ़्रैक्‍चर हुआ था लेकिन वह अब टेस्‍ट और वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया की कप्‍तानी कर रहे हैं। इस तरह, बुमराह हमारी राष्ट्रीय धरोहर हैं और उन्हें चर्चा में होना चाहिए।"

"उनसे पूछा जाना चाहिए, क्‍या आप पांचों टेस्‍ट खेलने के काबिल हैं? क्‍या आप पूर्णकालिक कप्‍तान बन सकते हैं? मैं जानता हूं कि उनको फ़्रैक्‍चर हुआ था लेकिन मुझे यकीन है कि वह इस बारे में सोचेंगे। मुझे लगता है कि उनके नाम वाली टोपी उस रिंग में नंबर एक होनी चाहिए।"

Rohit SharmaShubman GillRavichandran AshwinJasprit BumrahRavindra JadejaIndia