टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर पहुंचे आर अश्विन
हेज़लवुड नंबर दो और बुमराह नंबर तीन पर

भारतीय ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन पुरूषों के टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में नौ विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड भी न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में छह विकेट लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग है।
इसके कारण जसप्रीत बुमराह को अपना शीर्ष रैंकिंग गंवाना पड़ा है और वह नंबर एक से नंबर तीन स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं धर्मशाला टेस्ट में सात विकेट लेने वाले कुलदीप यादव 15 स्थान चढ़कर 16वें स्थान पर आ गए हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पांच स्थान चढ़कर छठे और उनके सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल दो स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
शुभमन गिल भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 20वें स्थान पर पहुंच गए हैं। केन विलियमसन, जो रूट और बाबर आज़म टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रष्ठ तीन बल्लेबाज़ हैं। भारत तीनों फ़ॉर्मैट में नंबर एक टीम है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.