News

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट में रचिन रवींद्र को मिली जगह

केन विलियमसन की भी हुई वापसी

साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ टेस्‍ट खेलेंगे रचिन  Getty Images

4 फ़रवरी से साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होनी है। दोनों टेस्ट मैचों के लिए न्यूज़ीलैंड ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। इस दल में रचिन रवींद्र को जगह दी गई है, जबकि केन विलियमसन की भी चोट के बाद वापसी हुई है।

Loading ...

विलियमसन को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अंतिम तीन टी20 नहीं खेल पाए थे। काइल जेमीसन और टॉम ब्लंडल भी चोट से वापसी करने जा रहे हैं। विल ओरौर्के को भी टेस्ट के लिए पहली बार बुलावा आया है। हालांकि वह हैमिल्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए ही चयनित किए गए हैं।

न्यूज़ीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए ईश सोढ़ी और एजाज़ पटेल को जगह नहीं मिली है। हालांकि इन दोनों ने ही पिछले साल नवंबर दिसंबर के महीने में बांग्लादेश का दौरा किया था।

रवींद्र ने नवंबर 2021 में कानपुर में भारत के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। हालांकि 2022 की शुरुआत में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलने के बाद उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्हें हाल ही में ICC एमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला है। रवींद्र को हेनरी निकल्स की जगह दल में शामिल किया गया है। जबकि मिचेल सैंटनर और ग्लेन फ़िलिप्स ने अपनी जगह बरकार रखी है।

न्यूज़ीलैंड का टेस्ट दल

टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडल, डेवन कॉन्वे, मैट हेनरी, काइल जेनीसन, टॉम लेथम, डैरिल मिचेल, विल ओरौर्के (दूसरे टेस्ट के लिए), ग्लेन फ़िलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग

Rachin RavindraKane WilliamsonHenry NichollsNew ZealandSouth Africa tour of New ZealandICC World Test Championship