पहले टी20 में रोहित और यशस्वी करेंगे पारी की शुरुआत
मोहाली टी20आई में नहीं खेलेंगे विराट कोहली


अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। ख़ुद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी पुष्टि की है। रोहित और यशस्वी के ओपन करने का मतलब है कि शुभमन गिल को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है।
मैच की पूर्व संध्या पर द्रविड़ से कोहली और रोहित द्वारा पारी की शुरुआत करने की संभावना पर भी सवाल पूछा गया। द्रविड़ ने कहा, "अभी की स्थिति के अनुसार हम रोहित और यशस्वी के साथ ही जाना चाहेंगे। लेकिन जब आपके पास इस तरह का दल होता है तो इससे आपको कई विकल्प मिल जाते हैं। इसलिए किसी भी चीज़ की संभावनाएं समाप्त नहीं हुई हैं। हालांकि यशस्वी ने जैसा प्रदर्शन किया है हम उससे संतुष्ट हैं। ख़ास तौर पर वह हमें ओपनिंग में लेफ़्ट-राइट कॉम्बिनेशन का विकल्प देते हैं।"
IPL 2023 में यशस्वी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पांचवें नंबर पर रहे थे। उन्होंने 163.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए थे। सबसे अहम पहलू यह है कि वह इसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी जारी रखने में अब तक सफल साबित हुए हैं। अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू करने के बाद उन्होंने 14 पारियों में 159.25 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं।
पावरप्ले में यशस्वी का स्ट्राइक रेट 163.69 का रहा है जबकि इस अवधि में गिल ने 138.44 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
इशान उपलब्ध नहीं, अय्यर को ड्रॉप किया गया
द्रविड़ ने स्पष्टीकरण दिया कि इशान किशन ने इस सीरीज़ के दौरान ब्रेक मांगा था और श्रेयस अय्यर को ड्रॉप किया गया है। दल का ऐलान होने के बाद भी इस बात को लेकर काफ़ी चर्चा कि कि अय्यर को आराम दिया गया है या उन्हें ड्रॉप किया गया है। अय्यर रणजी ट्रॉफ़ी में मुंबई के लिए खेलने वाले हैं।
द्रविड़ ने कहा, "इशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। साउथ अफ़्रीका में ही उन्होंने ब्रेक की मांग की थी जिस पर हम राज़ी हो गए थे। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि जब वह दोबारा खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे तब वह घरेलू सर्किट में खेलकर ख़ुद को चयन के लिए उपलब्ध बनाएंगे।"
"जहां तक अय्यर की बात है। टीम में कई सारे बल्लेबाज़ थे और अय्यर को बाहर बैठना पड़ा। अगर आप गौर करेंगे तो उन्होंने साउथ अफ़्रीका में भी टी20 नहीं खेली थी जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। वह एक बहुत अच्छे बल्लेबाज़ हैं लेकिन टीम में काफ़ी बल्लेबाज़ पहले से ही हैं इसलिए सभी का एक दल में शामिल होना संभव नहीं है। इसमें अनुशासनात्मक निर्णय लेने जैसा कुछ नहीं है।"
पीठ की सर्जरी से उबर रहे राशिद ख़ान इस सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान के लिए नहीं खेल पाएंगे। लेकिन उनके पास बेहतरीन स्पिन अटैक है।
द्रविड़ ने कहा, "हम जानते हैं कि उनके पास बहुत अच्छे स्पिनर मौजूद हैं। हमने इस बारे में चर्चा भी की है। यह एक अच्छी चुनौती होगी और हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं।"
मोहाली टी20आई में नहीं खेलेंगे विराट कोहली
शुक्रवार को मोहाली में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। मुख्य कोच द्रविड़ ने इसकी पुष्टि की कि वह निजी कारणों के चलते पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे। हालांकि कोहली इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाने वाले अंतिम दो टी20 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोनों के लिए काफ़ी अहम है। यह दोनों ही खिलाड़ी पिछले टी20 विश्व कप के बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों ने अंतिम बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय 2022 के टी20 विश्व कप सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेला था।
हेमंत बराड़ ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.