पांचवें दिन भी गाबा में बारिश पहुंचा सकती है भारत को मदद
ऑस्ट्रेलिया मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पांचवें दिन देर सुबह और दोपहर में बारिश हो सकती है
पुजारा: बुमराह-आकाश दीप ने फ़ॉलोऑन बचा लिया लेकिन मैच अभी ख़त्म नहीं हुआ
ब्रिसबेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का लेखा जोखा चेतेश्वर पुजारा के साथआकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के बीच अंतिम विकेट के लिए नाबाद साझेदारी ने भारत को गाबा टेस्ट ड्रॉ कराने की उम्मीद दे दी है क्योंकि पांचवें दिन भी बारिश होने की संभावना है।
इस मैच में अब तक चार दिनों में मात्र 192 ओवरों का खेल हुआ है और बुधवार को भी खेल प्रभावित रहने की पूरी संभावना है क्योंकि मंगलवार की तरह ही पांचवें दिन भी 25 मिमी बारिश होने की आशंका है। मंगलवार को बारिश से प्रभावित दिन में 58 ओवरों का ही खेल हो पाया।
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, "बारिश होने की प्रबल संभावना है, देर सुबह और दोपहर में बारिश होने की अधिक संभावना है।"
अंतिम दिन अधिकतम 98 ओवर का खेल होना निर्धारित है और ऑस्ट्रेलिया इस मैच का नतीजा चाहता है तो उसे मैच की ताज़ा स्थिति के अनुसार अधिक से अधिक ओवर चाहिए होंगे क्योंकि आकाश दीप और बुमराह की जोड़ी ने भारत को फ़ॉलोऑन से बचा लिया है।
अगर पांचवें दिन पूरा खेल होने की संभावना बनती है (जो कि इस टेस्ट में सिर्फ़ दूसरे दिन ही हुआ जब ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने भारत को दबाव में डाल था) तब ऑस्ट्रेलिया को भारत का अंतिम विकेट जल्द से जल्द निकालना होगा और भारत कम से कम 300 का लक्ष्य और अपने गेंदबाज़ों को कम से कम 70 ओवर देने के लिए मेज़बान टीम को ख़ुद 20 ओवर की बल्लेबाज़ी करनी होगी।
टेस्ट के अंतिम दिन पूरे ओवर डाले जाने का कोई कट ऑफ़ टाइम नहीं होता लेकिन ब्रिसबेन में शाम साढ़े पांच बजे के बाद रोशनी धुंधली होना शुरू हो जाती है। ऑस्ट्रेलिया के साथ एक बड़ी समस्या यह भी है कि चोट के चलते इस मैच में उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में नेथन लायन को अतिरिक्त ज़िम्मेदारी निभानी पड़ सकती है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल वेटोरी के अनुसार बारिश से खेल रुकने के चलते उनके गेंदबाज़ों को आराम करने का भी काफ़ी समय मिला है और यह उन्हें रहने में मदद करेगी।
वेटोरी ने कहा, "ब्रेक के हिसाब से बात करें तो मौसम ने मिच (मिचेल स्टार्क) और पैटी (पैट कमिंस) को तरोताज़ा रहने में मदद की है, अगर पूरे 90 ओवर गेंदबाज़ी करनी पड़ती तो मैनेज करना अधिक कठिन होता। हमारे पास नेथन की भी सुविधा है जो कि ज़रूरत पड़ने पर अधिक से अधिक ओवर डाल सकते हैं।"
भारत के लिए सर्वाधिक 84 रन बनाने वाले केएल राहुल ने कहा कि लगातार खेल में व्यवधान पैदा होने के चलते तमाम खिलाड़ियों को कठिनाई हुई।
राहुल ने कहा, "मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ी करने के बजाय ड्रेसिंग रूम और मैदान के बीच दौड़भाग करने में मुझे अधिक थकावट महसूस हुई। लेकिन यह एक चुनौती है, यह हमारे लिए आसान नहीं था। और लगातार कुछ ओवरों के बाद ड्रेसिंग रूम में जाना उनके (ऑस्ट्रेलिया) लिए भी आसान नहीं रहा होगा। तो यह एक तरह से दोनों टीमों के लिए हताश करने वाली भी स्थिति थी।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.