News

किस दुनिया में जी रहा है न्यूज़ीलैंड - रमीज़ राजा

न्यूज़ीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा ने जताई नाराज़गी

सुरक्षा समीक्षा टीम के सदस्य गद्दाफी स्टैडियम का दौरा करते हुए  EPA

रमीज़ राजा दौरे के रद्द होने के बाद काफ़ी नाराज़ दिखे और ट्वीट करते हुए कहा कि 'किस दुनिया में जी रहा है न्यूज़ीलैंड'

Loading ...

पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म ने भी न्यूज़ीलैंड के इस फै़सले पर निराशा जताते हुए लिखा कि श्रृंखला के अचानक स्थगित होने से बेहद निराशा हुई, यह सीरीज़ लाखों पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान वापस ला सकती थी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने लिखा कि आज का दिन पाकिस्तान क्रिकेट और इनके फ़ैंस के लिए काफ़ी निराशजनक रहा है।

पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक़ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा देश क्रिकेट के लिए सुरक्षित है। यह हमारे लिए एक टीम के रूप में और सभी प्रशंसकों के लिए एक बुरा क्षण है।

ग्रांट एलियट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह खिलाड़ियों और फ़ैंस के लिए बुरा क्षण है।

सीरीज़ के रद्द होने पर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने ट्वीट किया कि यह सोचकर मुझे और भी दुख हो रहा है कि इस ख़बर मिलने के बाद हमारे प्रशंसक कितने परेशान होंगे।

वहीं वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान ने लिखा कि मैं पिछले 6 साल से पाकिस्तान में क्रिकेट खेल रहा हूं और मैने वहां काफ़ी सुरक्षित महसूस किया है।

पाकिस्तानी स्पिनर शदाब ख़ान ने निराशा जताते हुए ट्वीट किया कि हमने पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने के लिए काफ़ी मेहनत की है। पीएसएल और पाकिस्तान का दौरा करने वाली अन्य टीमें हमारे आतिथ्य और सुरक्षा व्यवस्था का प्रमाण हैं।

PakistanNew ZealandNew Zealand tour of Pakistan