रणजी राउंड 4 : दिल्ली के लिए हिम्मत तो यूपी के लिए राणा ने बिखेरा जलवा
तमिलनाडु और कर्नाटका ने जीत दर्ज कर ख़ुद को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है

रणजी ट्रॉफ़ी के 2023-24 का आधा सीज़न बीत गया है। अभी तक किसी भी टीम का दावा कमज़ोर नहीं हुआ है लेकिन 41 बार का विजेता मुंबई काफ़ी अच्छी लय में नज़र आ रहा है। हालांकि पिछले मुक़ाबले में उसे यूपी के ख़िलाफ़ एक रोच मुक़ाबले में हार झेलनी पड़ी। गतविजेता सौराष्ट्र इस समय मुश्किल में नज़र आ रहा है लेकिन तमिलनाडु और कर्नाटका इस समय अच्छी स्थिति में है।
हिम्मत बने हीरो
विपक्षी टीम आपके ऊपर 97 रन की बढ़त लेती है। दूसरी पारी में 11 के स्कोर पर आपके पांच विकेट गिर जाते हैं, टॉप चार बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हो जाते हैं। आपके कप्तान को टूर्नामेंट की शुरुआत में ही हटा दिया जाता है। चयनकर्ता सेम पेज पर नहीं हैं। सीनियर खिलाड़ी टीम छोड़कर किसी और टीम के लिए खेलने जा चुके हैं और 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा भी मौजूद नहीं हैं।
ये कुछ वैसी परिस्थितियां हैं जो आप कप्तान बनने के शुरुआती दिनों में अपने लिए पैदा नहीं होने देना चाहते। लेकिन फिर हिम्मत सिंह आते हैं और अपनी टीम को एक और शर्मनाक अनुभव से बचा ले जाते हैं।
हिम्मत ने काउंटर अटैक करते हुए 217 गेंदों पर 194 रन बना डाले, जिसमें 1 छक्का और 27 चौके शामिल थे। दिल्ली ने उत्तराखंड के सामने 173 का लक्ष्य रखा। यह मैच जिताऊ तो नहीं था लेकिन अब तक चार मैच ही खेले तेज़ गेंदबाज़ हिमांशु चौहान ने इसे मुमकिन कर दिखाया। हिमांशु के पांच विकेटों की बदौलत दिल्ली को सात रन की जीत मिल गई।
यूपी ने रोका मुंबई का कारवां
मौसम के चलते तीन मैच प्रभावित होने के बाद उत्तर प्रदेश ने मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई को इस सीज़न की उनकी पहली हार थमा दी। यूपी को मिली दो विकेटों से जीत में आर्यन जुयाल ने 76 और करण शर्मा ने 67 रन की अहम पारी खेली। यूपी के लिए इस मैच में नीतीश राणा ने भी पहली पारी में शतक (106) लगाया जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी मैच में पांच विकेट चटकाए।
हालांकि इस हार के बावजूद मुंबई ग्रुप सी में शीर्ष पर मौजूद है। आंध्रा और बंगाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
कर्नाटका और तमिलनाडु की वापसी
245* की मैच जिताऊ पारी खेलने के एक सप्ताह बाद ही एन जगदीशन के 321 रनों ने चंडीगढ़ के ख़िलाफ़ बोनस अंक अर्जित करने में तमिलनाडु लिए अहम भूमिका निभाई। गुजरात के ख़िलाफ़ मिली हार से शुरुआत और त्रिपुरा के ख़िलाफ़ मौसम की मार झेलने वाली तमिलनाडु की टीम के लिए यह जीत बेहद अहम थी। इस जीत के चलते वह अभी भी नॉकआउट की दौड़ में बने हुए हैं।
दूसरी तरफ़ कर्नाटका ने भी टूर्नामेंट में पिछड़ने के बाद त्रिपुरा के ख़िलाफ़ एक करीबी मुक़ाबले में जीत दर्ज की। गुजरात के ख़िलाफ़ बिखरने और गोवा के खिलाफ़ ड्रॉ मैच खेलने के बाद कर्नाटका को नॉकआउट की रेस में बने रहने के लिए बोनस प्वाइंट काफ़ी ज़रूरत थी और उन्होंने अगरतला में ऐसा ही किया।
अन्य महत्वपूर्ण परिणाम
उमेश यादव के चार विकेटों की बदौलत विदर्भ ग्रुप ए में शीर्ष पर काबिज़ हो गई है। हुनामा विहारी के 183 रनों की बदौलत आंध्रा ने छत्तीसगढ़ को हरा दिया। जबकि तन्मय अग्रवाल के रिकॉर्ड तिहरे शतक की बदौलत हैदराबाद प्लेट ग्रुप की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.