प्रदीप्त प्रमाणिक के पंजे ने बंगाल को रणजी फ़ाइनल में पहुंचाया
मध्य प्रदेश ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए छह रन प्रति ओवर के दर से रन बनाए पर वे 40 ओवर ही टिक पाए

बंगाल 438 (मजुमदार 120, घरामी 112, कार्तिकेय 95/3) और 279 (मजुमदार 80, प्रमाणिक नाबाद 60, सारांश जैन 103/6, कार्तिकेय 63/3) ने मध्यप्रदेश 170 (सारांश जैन 65, शुभम 44, आकाश दीप 42/5) और 241 (पाटीदार 52, प्रमाणिक 51/5) को 306 रनों से हराया
बंगाल ने पिछले सीज़न के सेमीफ़ाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए इंदौर में गत चैंपियन मध्य प्रदेश को 306 रन से हराकर 2022-23 रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न के फ़ाइनल में जगह बना ली है। दो बार की रणजी चैंपियन बंगाल ने 15वीं बार फ़ाइनल में जगह बनाई है।
बंगाल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए मध्य प्रदेश को मैच से बाहर कर दिया था। मैच के आख़िरी दिन की चौथी गेंद पर बंगाल के नंबर 11 इशान पोरेल आउट हुए और मध्य प्रदेश के सामने 548 रनों का विशाल लक्ष्य था। एक दिन में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना असंभव था। यहां तक कि अगर मध्य प्रदेश पूरे दिन बल्लेबाज़ी कर मैच को ड्रॉ भी करा लेता तब भी बंगाल पहली पारी की बढ़त के आधार पर फ़ाइनल में पहुंच जाता।
बाएं हाथ के स्पिनर प्रदीप्त प्रमाणिक ने 51 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे मध्य प्रदेश लंच के तुरंत बाद 39.4 ओवर में 241 रन पर ढेर हो गया। आख़िरी बार 1989-90 में रणजी चैंपियन बना बंगाल अब 16 फ़रवरी को फ़ाइनल में सौराष्ट्र से भिड़ेगा। इन्हीं दोनों टीमों के बीच 2019-20 का भी रणजी फ़ाइनल खेला गया था। आज बेंगलुरु में दूसरे सेमीफ़ाइनल में सौराष्ट्र ने कर्नाटक को हराया।
मध्य प्रदेश की टीम जानती थी कि उन्हें हरहाल में तेज़ बल्लेबाज़ी करनी होगी। यश दुबे ने शुरुआत में कुछ चौके लगाए लेकिन उनके साथी हिमांशु मंत्री, शाहबाज़ अहमद की गेंद पर चलते बने। आकाश दीप ने इसके बाद यश को पवेलियन भेजा तो प्रमाणिक ने शुभम शर्मा का स्टंप्स उखाड़ा।
वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों में 19 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया और रजत पाटीदार के साथ 40 गेंदों में चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े, लेकिन उन्हें भी प्रमाणिक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पाटीदार दूसरी पारी में मध्य प्रदेश के शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 58 गेंदों में चार छक्कों और दो चौकों की मदद से 52 रन बनाए। पाटीदार ने साथ ही कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के साथ 52 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी भी की, लेकिन उनके आउट होने के बाद हार टालना मुश्किल था।
अनुभव अग्रवाल ने 12 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें ऑफ़ स्पिनर करण लाल पर एक ओवर में चार छक्के शामिल थे। प्रमाणिक ने गौरव यादव को आउट कर मध्य प्रदेश की पारी समेटी और साथ ही अपने प्रथम श्रेणी करियर में दूसरी बार पंजा खोला। आकाश दीप को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.