News

मयंक अग्रवाल की हालत स्थिर, अगरतला के अस्पताल से डिस्चार्ज़ होंगे

बेंगलुरू पहुंचकर फिर से किसी निजी अस्पताल में भर्ती होंगे कर्नाटका के कप्तान

मयंक को मंगलवार शाम यात्रा के समय उल्टी की शिकायत हुई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था  PTI

कर्नाटका के कप्तान मयंक अग्रवाल को बुधवार शाम तक अगरतला के ILS अस्पताल से डिस्चार्ज़ कर दिया जाएगा। अग्रवाल को मंगलवार शाम हवाई यात्रा के समय उल्टी की शिकायत हुई थी और फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंड कराकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Loading ...

दर्द कम करने के लिए उन्हें कुछ इंजेक्शन दिए जाएंगे ताकि वह बेंगलुरू की यात्रा कर सकें। हालांकि बेंगलुरू में वह फिर से किसी निजी अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं, जहां उनकी आगे जांच की जा सके।

ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार मयंक को अस्पताल में कम से कम दो दिन लग सकते हैं। इस कारण वह रेलवे के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले से बाहर हो सकते हैं, जो शुक्रवार से शुरू होगा।

अग्रवाल अगरतला में त्रिपुरा के ख़िलाफ़ रणजी मैच खेलकर वापस लौट रहे थे कि तभी विमान में बैठते ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। अग्रवाल ने इंडिगो के विमान में बैठने के बाद पानी समझकर एक बोतल से तरल पदार्थ ग्रहण किया था, जिसके बाद उन्हें पेट में दर्द महसूस होने लगा। इसके साथ ही उन्हें मुंह और गले में जलन की शिकायत हुई, जिसके बाद उन्हें अगरतला के एक निजी अस्पताल ILS हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा।

यह घटना मंगलवार को शाम को उस समय हुई जब अग्रवाल अगरतला से दिल्ली के रास्ते सूरत के लिए उड़ान भर चुके थे। शुक्रवार को सूरत में कर्नाटका को रेलवे के ख़िलाफ़ मुक़ाबला खेलना है। अग्रवाल को विमान में उल्टी भी हुई। हालांकि कर्नाटका के बाक़ी दल को सूरत के लिए रवाना कर दिया गया।

अस्पताल ने अब अग्रवाल की हालत को अब स्थिर बताया है। मंगलवार शाम एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए अस्पताल ने कहा कि अग्रवाल के मुंह में जलन थी और उनके होंठ भी फूले हुए थे।

कर्नाटका के टीम मैनेजर ने इस मामले की जांच करने के लिए त्रिपुरा पुलिस से शिकायत भी की है। त्रिपुरा पश्चिम के पुलिस अधीक्षक के किरण कुमार ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया, "फ़्लाइट में बैठते ही अग्रवाल ने अपनी सीट के सामने एक पाउच देखा और उसे पानी समझकर पी लिया। इसके बाद उनके मुंह में सूजन और जलन होने लगी। अभी उनकी स्थिति सामान्य और नब्ज़ स्थिर है। उनके मैनेजर ने शिकायत की है और हम मामले की जांच करेंगे।"

अग्रवाल की अनुपस्थिति में निकिन जॉस कर्नाटका की कप्तानी करेंगे।

Mayank AgarwalNikin JoseIndiaRanji Trophy

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं