रहाणे-सूर्या की दमदार पारी , मुंबई ने बढ़त को 292 तक पहुंचाया
गुजरात ने सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ 295 रनों की अहम बढ़त हासिल कर, अपने सेमीफ़ाइनल के सपने को मज़बूती दी है

मुंबई और हरियाणा के बीच चल रहे मैच में अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली है। इन पारियों की बदौलत अब मुंबई के पास 292 रनों की अहम लीड है। रहाणे 88 रनों की पारी खेलते हुए, अब तक नाबाद हैं। जबकि सूर्यकुमार ने 86 गेंदों में 80 रनों की बेहद अहम पारी खेली।
जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो हरियाणा की टीम ने अपने पिछले दिन के स्कोर 278/8 से अपने खेल को आगे बढ़ाया और सिर्फ़ 301 के स्कोर तक ही पहुंच पाए। इस तरह से मुंबई की टीम ने 14 रनों की अहम बढ़त हासिल की। इसके बाद जब मुंबई की टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो दिन का खेल ख़त्म होने तक वह चार विकेट के नुक़सान पर 278 के स्कोर तक पहुंच चुकी थी।
इस तरह से मुंबई की टीम ने इस मैच में अब तक दो बार जबरदस्त काउंटर अटैक किया। पहले दिन मुंबई की टीम 113 के स्कोर पर सात विकेट गंवा कर मैच में पिछड़ चुकी थी लेकिन शम्स मुलानी (91) और तनुष कोटियान (97) रनों की पारियों ने मुंबई की वापसी कराई। इसके बाद जब हरियाणा की बल्लेबाज़ी आई तो एक समय पर वे अंकित कुमार की शतक की मदद से चार विकेट के नुक़सान पर 218 के स्कोर तक पहुंच चुके थे, लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर (छह विकेट), मुलानी (2 विकेट) और कोटियन (2 विकेट) ने मुंबई की वापसी कराते हुए, हरियाणा की पारी को सिर्फ़ 301 पर ही रोक दिया।
जम्मू कश्मीर के पास 179 रनों की लीड लेकिन मैच अभी भी बराबरी पर
जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे। इसके जवाब में दूसरे दिन केरल की टीम सिर्फ़ 200 के स्कोर पर अपने नौ विकेट गंवा चुकी थी। हालात दर्शा रहे थे कि जम्मू-कश्मीर की टीम आसानी से बढ़त ले लेगी, लेकिन सलामान निज़ार और बेसिल थंपी ने शानदार बल्लेबाज़ी कर समीकरण बदल दिए। निज़ार ने तीसरे दिन 49 के निजी स्कोर को 112 तक पहुंचाया और थंपी ने उनका बेहतरीन साथ दिया। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच हुए 81 रनों की साझेदारी ने केरल को पहली पारी में एक रन लीड दिला दी।
इसके बाद जम्मू कश्मीर बल्लेबाज़ी करने आई और उन्होंने तीन विकेट के नुक़सान पर 180 रन बना लिए है। पारस डोगरा 73 के निजी स्कोर के साथ नाबाद हैं और कन्हैया वाधवन (42 रन) उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। उनकी टीम चौथे दिन कम से कम 300 रनों तक पहुंचने का प्रयास करेगी, जो केरल के लिए एक मुश्किल लक्ष्य साबित हो सकता है।
गुजरात सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने के काफ़ी क़रीब
उर्विल पटेल और जयमील पटेल की बेहतरीन शतकीय पारियों की मदद से गुजरात ने सौराष्ट्र के 216 रनों के सामने अपनी पहली पारी में 511 रन बनाए। इस तरह से गुजरात के पास 295 रनों की बेहतरीन बढ़त है। दिन का खेल ख़त्म होने तक सौराष्ट्र की टीम अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुक़सान के 33 रन बना चुकी थी।
सौराष्ट्र को इस मैच में वापसी करने के लिए अब बेहतरीन बल्लेबाज़ी करनी होगी और बढ़त को ख़त्म करते हुए गुजरात के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखना होगा। उनके पास जीत के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। अगर मैच ड्रॉ होता है तो पहली पारी की बढ़त के आधार पर गुजरात सेमीफ़ाइनल में पहुंच जाएगा।
विदर्भ के पास भी लगभग 300 रनों की बढ़त
तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक विदर्भ ने यश राठौड़ के 55 * रनों की पारी की बदौलत पांच विकेट के नुक़सान पर 169 रन बना लिए हैं। इस तरह के उनके पास 298 रनों की अहम बढ़त है। पहली पारी में विदर्भ की टीम ने 369 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें करुण नायर की शानदार 122 रनों की पारी शामिल थी।
तीसरे दिन तमिलनाडु की टीम ने 169/6 से अपने खेल को शुरु किया था लेकिन 225 तक पहुचंते-पहुंचते उनकी टीम ऑलआउट हो गई। अब तमिलनाडु के सामने चौथी पारी में एक बड़ा लक्ष्य होगा और सौराष्ट्र की ही तरह, उनके पास भी सिर्फ़ जीत ही एक विकल्प है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.