Features

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ शतक लगाकर विश्‍व रिकॉर्ड बनाने वाले 13 वर्षीय सूर्यवंशी कौन हैं?

सूर्यवंशी ने हाल ही में बिहार में खेले गए रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में भी तिहरा शतक जड़ा था

वैभव सूर्यवंशी ने अपने पहले ही यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ शतक जड़ा था  ESPNcricinfo Ltd

12 या 13 साल की उम्र में जब कई बच्चे बस मज़े के लिए क्रिकेट खेलते हैं या इस खेल के बारे में ज़्यादा जानते नहीं हैं, उसी उम्र में वैभव सूर्यवंशी न सिर्फ़ प्रथम श्रेणी में डेब्यू कर चुके हैं, बल्कि हाल ही भारत के लिए अंडर-19 यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विस्फोटक शतक लगाते हुए एक विश्‍व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। वह यूथ क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं।

Loading ...

ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए सूर्यवंशी ने उस पारी के बारे में कहा कि वह बिल्कुल भी दवाब में नहीं थे, बल्कि अपना स्वाभाविक खेल खेल रहे थे।

उन्होंने कहा, "मैंने भारत के लिए अंडर-19 वनडे में पिछले साल ही डेब्यू कर लिया था, इसलिए वैसा कोई दबाव नहीं था। बस दिमाग़ में था कि सफ़ेद और लाल गेंद की क्रिकेट में कितना अंतर होगा और मैंने ख़ुद को उसमें तुरंत ढाल लिया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मेरे ख़िलाफ़ छोटी गेंदों से आक्रमण कर रहे थे तो मैंने भी उन्हीं के अंदाज़ में आक्रामक क्रिकेट के साथ उन्हें जवाब दिया।"

सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफ़ी के पहले मैच में बिहार दल का हिस्सा नहीं थे क्योंकि तब वह भारतीय अंडर-19 टीम के साथ थे और चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के ख़िलाफ़ यूथ टेस्ट खेल रहे थे। बिहार को पहले मुक़ाबले में हरियाणा के ख़िलाफ़ डेढ़ दिन में ही पारी की हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बंगाल के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले के लिए सूर्यवंशी दल के साथ जुड़ गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

सूर्यवंशी ने कहा, "BCA के साथ मेरी बातचीत हुई थी और उन्होंने पूछा था कि आप कब से टीम के साथ जुड़ सकते हैं, जिस पर मैंने बताया कि 11 अक्तूबर वाले मैच में मेरा शामिल होना संभव नहीं है। मैं बिहार के दूसरे मैच से दल के साथ हूं, जो बंगाल के ख़िलाफ़ कोलकाता में खेला जाएगा।"

सूर्यवंशी ने 13 साल 187 दिन की उम्र में चेन्नई में खेले गए यूथ टेस्ट में 62 गेंदों पर 104 रन बना डाले थे। ऐसा करते हुए उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के विश्व कीर्तिमान को पीछे छोड़ दिया। नजमुल ने 14 साल 241 दिन की उम्र में यूथ वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा था। जबकि इसी फ़ेहरिस्त में अगला नाम पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म का है, बाबर ने 15 साल 48 दिन की उम्र में यूथ वनडे में शतक जड़ा था।

इतना ही नहीं बिहार के एक घरेलू अंडर-19 वनडे प्रतियोगिता में भी सूर्यवंशी ने एक कारनामा अंजाम दिया था, जब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अधीन होने वाले रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के एक मैच में उन्होंने 332 रन की नाबाद पारी खेली थी।

सूर्यवंशी जब ESPNcricinfo से बात कर रहे थे तो उन्होंने बताया कि उनकी उम्र अभी 13 साल 197 दिन है। ऐसा लग रहा था मानो सूर्यवंशी को पता था कि उनसे ये सवाल ज़रूर किया जाएगा, इसलिए वह एकदम तैयार थे। दरअसल, सूर्यवंशी जब पहली बार बिहार के लिए पिछले साल प्रथम श्रेणी मुक़ाबला खेल रहे थे तो उनकी उम्र को लेकर काफ़ी चर्चाएं चल रहीं थीं।

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र के साथ वैभव सूर्यवंशी  ESPNcricinfo Ltd

लारा को आदर्श मानने वाले सूर्यवंशी वसीम जाफ़र से ख़ासा प्रभावित

ख़ुद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ सूर्यवंशी के आदर्श भी दिग्गज खब्बू बल्लेबाज़ ब्रायन लारा हैं। हालांकि लारा से उनकी अब तक मुलाक़ात नहीं हुई है लेकिन उन्होंने कहा, "जब लारा से मिलूंगा तो उनके जैसे खेलने की तकनीक के बारे में पूछूंगा।" अपने लक्ष्य को लेकर वैभव ने कहा कि भारत से खेलना उनका भी अंतिम लक्ष्य है लेकिन उससे पहले वह बेसिक चीज़ों पर ध्यान देना चाहते हैं और धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं। सूर्यवंशी ने यह भी बताया कि बल्लेबाज़ी तकनीक या किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वह भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र से सलाह लेते हैं।

"पिछले साल चार देशों की अंडर-19 प्रतियोगिता में मैं पहली बार वसीम जाफ़र सर से मिला था। वह तब बांग्लादेश टीम के कोच थे, उन्होंने मुझे बल्लेबाज़ी के काफ़ी गुर सिखाए और फिर कहा कि जब भी कोई ज़रूरत हो तो मुझसे बात करना। उसके बाद से मैं हर मैच के बाद अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में उनसे बात करता रहता हूं और वह हमेशा मेरी मदद करते हैं।"वैभव सूर्यवंशी, क्रिकेटर, बिहार

सूर्यवंशी अपने क्रिकेट के सफ़र और इस छोटी सी उम्र में यहां तक पहुंचने का श्रेय पिता को देते हैं। पटना से क़रीब 100 किमी दूर समस्तीपुर के रहने वाले वैभव तीन भाईयों में से एक हैं, एक भाई उनसे बड़े हैं और दूसरा भाई उनसे छोटा है। हालांकि क्रिकेट का शौक़ दोनों भाईयों को नहीं है लेकिन उनके ख़ून में क्रिकेट उनके पिता संजीव सूर्यवंशी की देन है।

सूर्यवंशी ने कहा, "पिता जी क्रिकेट खेलते थे लेकिन वह इस स्तर तक नहीं पहुंच पाए थे। इसलिए उनका सपना था कि उनका बेटा क्रिकेटर बने। जब मुझे क्रिकेट का शौक़ हुआ, तो शुरुआत में मेरे कोच वही थे, समस्तीपुर में ही वह मुझे सिखाते थे। जब भी ज़रूरत होती थी तो वह गाड़ी से मुझे क्रिकेट के लिए पटना भी ले जाते थे, वह अपना काम छोड़कर मेरे साथ ही रहते थे। लेकिन फिर बाद में समस्तीपुर में सहूलियत की कमी होने की वजह से उन्होंने मुझे पटना भेज दिया, जहां कोच मानस झा सर और रॉबिन सिंह सर के अंदर मेरा खेल और निखर गया।"

बिहार की जगह दूसरे राज्य से खेलने की ख़बरों को बताया ग़लत

हाल ही में ऐसी ख़बरें भी आ रहीं थीं कि सूर्यवंशी बिहार की जगह किसी और राज्य से खेल सकते हैं, और वह पलायन करने का मन बना रहे हैं। सूर्यवंशी ने ESPNcricinfo को बताया कि "ये बिल्कुल झूठी और बकवास ख़बरें हैं।"

"मैं बिहार की जगह कहीं और से खेलने का ना ही सोच रहा हूं और ना ही कभी ऐसी बात कही है। दरअसल, चेन्नई में एक क्रिकेट लीग में खेलने के लिए मैंने BCA से अनुमति ली है। इसका ये मतलब नहीं कि मैं किसी दूसरे राज्य से खेलना चाह रहा हूं, मैं बिहार से ही आगे भी खेलता रहूंगा।"दूसरे राज्य से खेलने की अटकलों पर सूर्यवंशी ने लगाया विराम

रणजी के इस सीज़न के लिए सूर्यवंशी ने कहा कि पिछली बार प्रथम श्रेणी मैच का दबाव उन पर हावी था, जिस वजह से उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा था जैसा वह चाहते थे। उन्होने कहा, "इस बार मैं बिल्कुल खुलकर खेलूंगा, क्योंकि अब तो यूथ टेस्ट भी खेल लिया है तो दबाव कम रहेगा। जब मैं दबाव लेता हूं तो फिर इसका असर मेरे खेल पर पड़ता है।"

बिहार का दूसरा रणजी मुक़ाबला 18 अक्तूबर से कोलकाता में बंगाल के ख़िलाफ़ होना है, जिसके लिए सूर्यवंशी दल में शामिल हैं और कोलकाता पहुंच चुके हैं। बिहार का लगातार दो मैच घर से बाहर है, इसके बाद लगातार दो मैचों में बिहार को कर्नाटक (26-29 अक्तूबर) और मध्यप्रदेश (6-9 नवंबर) की मेज़बानी करनी है। इसके बाद बिहार को पंजाब के ख़िलाफ़ (13-16 नवंबर) चंडीगढ़ में और उत्तरप्रदेश के ख़िलाफ़ (23-26 नवंबर) अपने घर में खेलना है। बिहार का इस सीज़न आख़िरी लीग मुक़ाबला केरल के ख़िलाफ़ (30 जनवरी - 2 फ़रवरी) घर से बाहर होगा।

Vaibhav SuryavanshiBiharBengal vs BiharBihar vs HaryanaAUS Under-19 vs IND Under-19Ranji TrophyAustralia Under-19s tour of India

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में एंकर कम प्रोड्यूसर हैं।@imsyedhussain