रणजी ट्रॉफ़ी में झारखंड की कप्तानी करेंगे इशान किशन
घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे किशन के लिए इस बार का सीज़न काफ़ी महत्वपूर्ण है

इशान किशन को 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दो राउंड के लिए झारखंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है।
किशन इस साल से घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला था और इसके कारण काफ़ी विवाद भी हुआ था। किशन प्री सीज़न में बुची बाबु टूर्नामेंट के दौरान भी झारखंड की कप्तानी करते नज़र आए थे। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के ख़िलाफ़ एक बेहतरीन शतक भी लगाया था। उस पारी में उन्होंने 107 गेंदों में 114 रन बनाए थे।
इसके बाद किशन का चयन दलीप ट्रॉफ़ी के लिए हुआ। हालांकि एक चोट के कारण वह पहले राउंड में हिस्सा नहीं ले पाए थे। दूसरे राउंड के दौरान किशन इंडिया सी की टीम की तरफ़ से हिस्सा लिया और अपनी पहली ही पारी में उन्होंने इंडिया बी के ख़िलाफ़ 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद ईरानी कप में वह रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम का हिस्सा थे।
किशन के लिए यह घरेलू सीज़न काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है। 2023-24 के साउथ अफ़्रीका दौरे के लिए किशन को टेस्ट टीम में चुना गया था, लेकिन उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए ख़ुद को टीम से रिलीज़ करने का अनुरोध किया था।
वह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ के दौरान टेस्ट टीम में वापसी कर सकते थे, लेकिन चयनकर्ताओं को उन्होंने सूचित किया कि वह इस सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
इस दौरान उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी में भी हिस्सा नहीं लिया। चयनकर्ता इस बात से बिल्कुल भी ख़ुश नहीं थे। इसके बाद उन्हें BCCI का केंद्रीय अनुबंध भी गंवाना पड़ा था। उस समय किशन रणजी ट्रॉफ़ी में हिस्सा न लेकर अपने IPL कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग कर रहे थे।
हालांकि किशन ने अब साफ़ संदेश दे दिया है कि वह घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने इससे पहले भी झारखंड टीम की कप्तानी की है। 2018-19 के दौरान उन्हें झारखंड के टीम की कमान सौंपी गई थी। 2014 में झारखंड की टीम की तरफ़ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले किशन ने रणजी में कई बार अपनी टीम को अच्छे मुक़ाम पर पहुंचाया है।
2016-17 में जब झारखंड की टीम एकमात्र बार रणजी ट्रॉफ़ी के सेमीफ़ाइनल में पहुंची थी, उस सीज़न किशन ने कुल 799 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे। झारखंड क्रिकेट बोर्ड एकबार फिर से उनसे ऐसी ही योगदान की उम्मीद कर रहा है।
झारखंड चयन समिति के अध्यक्ष सुब्रतो दास ने ESPNcricinfo हिंदी से कहा, "इशान किशन को हमने अपनी टीम का कप्तान बनाने का फ़ैसला किया है। किशन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है। हमने जिस टीम का चयन किया है, वह बहुत ही युवा है। पिछले सीज़न में सौरभ तिवारी, शाहबाज़ नदीम और वरुण एरन ने संन्यास ले लिया था, ऐसे में हमें अपनी रणनीति के बारे में काफ़ी कुछ सोचना पड़ा। किशन युवाओं की इस टीम को काफ़ी अच्छी तरह से लीड करने में सक्षम हैं और हमें यक़ीन है कि हम इस बार रणजी सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
पिछले सीज़न झारखंड टीम के कप्तान रहे विराट सिंह को इस बार टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
दो रणजी मैचों के लिए झारखंड की टीम: इशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उप-कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), नाज़िम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, शरणदीप सिंह, कुमार सूरज, अनुकूल रॉय, उत्कर्ष सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, सौरभ शेखर, विकास कुमार, विवेकानंद तिवारी, मनीषी, रवि कुमार यादव, रौनक कुमार
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.