पिच में छेड़छाड़ का हवाला देकर जम्मू कश्मीर ने किया खेलने से इनकार
मैच रेफ़री द्वारा दखल दिए जाने के बाद क़रीब डेढ़ घंटे के बाद खेल दोबारा शुरू हो पाया

जम्मू और कश्मीर की टीम ने पिच में छेड़छाड़ किए जाने का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफ़ी 2024-25 के अंतिम राउंड की भिड़ंत के तीसरे दिन बड़ौदा के ख़िलाफ़ रिलायंस स्टेडियम बड़ौदा में बल्लेबाज़ी करने से इनकार कर दिया।
जम्मू और कश्मीर ने यह आरोप लगाया कि घरेलू टीम को मदद पहुंचाने के लिए रातोंरात पिच से छेड़छाड़ की गई ताकि घरेलू टीम को नॉकआट में प्रवेश करने के लिए आउटराइट जीत हासिल करने का मौक़ा मिल सके।
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि यह पिच की नमी का मामले से अधिक नहीं जो कि सर्दी के मौसम में सामान्य सी बात है। हालांकि जम्मू और कश्मीर के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
क़रीब एक घंटे और 25 मिनट तक खेल रुका रहा और मैच रेफ़री अर्जन कृपाल सिंह के दखल के बाद जम्मू और कश्मीर ने पिछले दिन के स्कोर (125 पर 1) से 10 बजकर 55 मिनट पर बल्लेबाज़ी शुरू की।
व्यर्थ हुए समय को कवर करने के लिए मैच अधिकारियों ने खेल का समय एक घंटे बढ़ा दिया। जम्मू और कश्मीर के पास पहले से ही बढ़त थी और जब खेल शुरू हुआ था वह 205 रन आगे थे।
दिन के खेल में स्पिनर हावी रहे और जम्मू और कश्मीर के आठ विकेट 112 रनों के भीतर गिर गए। जम्मू और कश्मीर की टीम 284 के स्कोर पर सिमट गई और बड़ौदा को 365 का लक्ष्य मिला। शुभम खजुरिया ने सबसे ज़्यादा 94 जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ कन्हैया वाधवान ने 84 रनों की पारी खेली। बड़ौदा के लिए क्रुणाल पंड्या, निनाद राठवा और महेश पीठिया की स्पिन तिकड़ी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जवाब में बड़ौदा की टीम दिन के खेल की समाप्ति तक 58 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर के विकेट खो चुकी थी। दोनों ही विकेट ऑफ़ स्पिनर साहिल लोतरा ने अपने नाम किए।
मेघालय के ख़िलाफ़ जीत से मुंबई को मिले बोनस अंक ने इसे वर्चुअल नॉकआउट बना दिया है, जो टीम यह मैच जीतेगी वह ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच जाएगी। जम्मू और कश्मीर ड्रॉ होने पर भी नॉकआउट में पहुंच सकती है जबकि मेज़बान बड़ौदा को क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश करने के लिए कैसे भी अंतिम दिन 307 रन और बनाने हैं।
शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.