पृथ्वी शॉ रणजी टीम से बाहर, सूर्यकुमार तीसरे राउंड के लिए उपलब्ध नहीं
मुंबई ने त्रिपुरा के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले के लिए अपनी टीम में बदलाव किए हैं

मुंबई ने त्रिपुरा के ख़िलाफ़ 26 अक्तूबर से अगरतला में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले के लिए ओपनर पृथ्वी शॉ को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है। शॉ ने बड़ौदा के ख़िलाफ़ मुंबई को मिली हार में 7 और 12 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे राउंड में महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ नौ विकेट की जीत में 1 रन और दूसरी पारी में 36 गेंदों पर 39* रन बनाए थे।
सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत कारणों से तीसरे राउंड के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ एकमात्र पारी में 7 रन बनाए थे। मुंबई ने 16 सदस्यीय टीम में ओपनर अखिल हरवाडकर और बाएं हाथ के स्पिनर कर्ष कोठारी को अपनी टीम में जगह दी है। हरवाडकर ने आख़िरी बार 2022 में छत्तीसगढ़ के लिए रणजी ट्रॉफ़ी मे हिस्सा लिया था, जबकि कोठारी ने मुंबई के लिए दिसंबर 2018 में अपना पिछला मैच खेला था।
शॉ ने जुलाई में बेंगलुरु में मुंबई के कंडीशनिंग कैंप और चेन्नई में बुची बाबू ट्रॉफ़ी को भी मिस किया था। हालांकि उन्होंने घरेलू सत्र की शुरुआत ईरानी ट्रॉफ़ी के दूसरे पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया के ख़िलाफ़ 76 रन से की थी। वह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
गत विजेता मुंबई ने दो मैचों में छह अंक जुटाए हैं और फ़िलहाल ग्रुप ए में चौथे स्थान पर हैं।
टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगक्रिश रघुवंशी, अखिल हरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अढात्राव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रोयस्टन डियास।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.