झारखंड के ख़िलाफ़ पुजारा ने लगाया शानदार दोहरा शतक
रणजी ट्रॉफ़ी में यह पुजारा का आठवां दोहरा शतक था

चेतेश्वर पुजारा ने रणजी ट्रॉफ़ी 2023-24 के पहले राउंड में झारखंड के ख़िलाफ़दोहरा शतक लगाते हुए, अपनी टीम को एक विशाल बढ़त तक पहुंचा दिया है। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पुजारा का 17वां दोहरा शतक है। दूसरे दिन का खेल जब ख़त्म हुआ था तो पुजारा 157 के स्कोर पर नाबाद थे। इसके बाद तीसरे दिन के पहले ही सेशन में पुजारा 200 के आंकड़े तक पहुंच गए। लंच के बाद सौराष्ट्र ने 578 पर 4 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। पुजारा उस समय 243 पर नाबाद थे।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने के मामले में पुजारा हर्बर्ट सटक्लिफ़ और मार्क रामप्रकाश की बराबरी पर आ गए हैं। इस फ़ेहरिस्त में सबसे पहले नंबर पर
पुजारा के नाम तीन प्रथम श्रेणी तिहरे शतक भी हैं। आख़िरी बार उन्होंने वेस्टइंडीज़ ए के ख़िलाफ़ 2013 में तिहरा शतक लगाया था।
25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी। पुजारा को उम्मीद होगी कि इस दोहरे शतक के बाद चयनकर्ता उस सीरीज़ के लिए उन पर ज़रूर ध्यान देंगे। पुजारा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना पिछला मुक़ाबला WTC फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था, जहां उन्होंने 14 और 27 का स्कोर बनाया था।
भारत ने तब से जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ और हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी। पुजारा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और यशस्वी जायसवाल से ओपनिंग करवाया गया था।
इस बीच पुजारा ने ससेक्स के लिए काउंटी क्रिकेट, ईरानी कप और विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया लेकिन उन प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं था।
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली टेस्ट सीरीज़ की घोषणा होने से पहले पुजारा को रणजी ट्रॉफ़ी में कम से कम एक और मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा। 12 से 15 जनवरी के बीच सौराष्ट्र की टीम हरियाणा के ख़िलाफ़ मैच खेलने वाली है। इसके बाद उनका अगला मुक़ाबला 19 से 22 जनवरी के बीच विदर्भ के ख़िलाफ़ है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.