News

रोहित शर्मा का ख़राब फ़ॉर्म जारी, जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 3 रन ही बना पाए

रोहित लगभग 10 साल बाद कोई रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेल रहे थे, लेकिन यह वापसी असफल रही

रोहित शर्मा की रणजी वापसी तो हुई लेकिन फ़ॉर्म वापसी नहीं हो पाई  PTI

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा की रणजी ट्रॉफ़ी में तो वापसी हुई, लेकिन वह फ़ॉर्म वापसी नहीं कर पाए। जम्मू कश्मीर के ख़िलाफ़ मैच में वह 19 गेंदों में बस तीन रन ही बना पाए और उमर नाज़िर मीर की गेंद पर विपक्षी कप्तान पारस डोगरा को कैच थमा बैठे।

Loading ...

मुंबई के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फ़ैसले के बाद रोहित अपने टेस्ट साझीदार यशस्वी जायसवाल के साथ ओपन करने आए। हालांकि मुंबई की ठंड सुबह का जम्मू कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ों ने पूरा फ़ायदा उठाया।

रोहित ने ऑन साइड में सिंगल लेकर अपना ख़ाता खोला लेकिन मीर अपनी लहराती गेंदों से लगातार उनकी परीक्षा लेते रहें। उन्होंने ऑफ़ स्टंप से बाहर निकलती गेंदों पर रोहित को लगातार दो मेडन ओवर डाले और उन्हें हाथ नहीं खोलने दिया। हालांकि रोहित ने आक़िब नबी की गेंद को ड्राइव करके दो रन लिए, लेकिन मीर ने अगले ओवर में उन्हें एक्स्ट्रा कवर पर कैच कराके उनके इस संघर्ष का अंत किया।

रोहित पांचवें स्टंप से बाहर निकलती लेंथ गेंद पर मिडविकेट की दिशा में अपना फ़ेवरिट पिकअप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद लीडिंग एज़ लेकर एक्स्ट्रा कवर में खड़ी हो गई। डोगरा मिड ऑफ़ से अपनी बाईं ओर गए और एक आसान कैच लपका।

2024-25 सीज़न की 16 प्रथम श्रेणी पारियों में रोहित का औसत सिर्फ़ 10.43 का रहा है, जो कि 2006 से एक सीज़न में कम से कम 15 पारी खेलने वाले किसी शीर्ष-6 बल्लेबाज़ का दूसरा न्यूनतम औसत है। इंग्लैंड के हसीब हमीद 2018 के सीज़न की 18 पारियों में सिर्फ़ 9.44 की औसत से रन बना पाए थे।

Rohit SharmaIndiaMumbai vs J + KRanji Trophy

एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं. @Sudarshanan7