News

इशान किशन को फिर मिली झारखंड की कमान

हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा था, "हम चाहते हैं कि किशन थोड़ा और क्रिकेट खेलें और कुछ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएं"

यह लगातार दूसरा साल है, जब किशन को झारखंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है  Getty Images

2025-26 के आगामी रणजी सीज़न के लिए झारखंड क्रिकेट टीम की कमान एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन को सौंपी गई है। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज़ विराट सिंह को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

Loading ...

यह लगातार दूसरा साल है, जब किशन को झारखंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है। पिछले सीज़न किशन ने कुल चार मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें दो मैच ड्रॉ हुए थे और दो मैचों में झारखंड की टीम को जीत मिली थी। हालांकि टीम नॉकआउट चरण तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाई थी।

पिछले सीज़न झारखंड के अंतिम मैच के बाद किशन ने ESPNcricinfo से कहा था, "हम भले ही नॉकआउट के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाए लेकिन एक बात यह भी है कि हमने इस सीज़न एक बेहतर टीम बनाने के लिए रोडमैप बना लिया है। एक कप्तान के तौर मेरा यह पूरा प्रयास रहेगा कि झारखंड की टीम नॉकआउट में जगह बनाए और आने वाले सीज़न में रणजी ट्रॉफ़ी जीते।"

झारखंड की कमान संभालना किशन के लिए इस बार इसलिए भी ज़्यादा अहम है क्योंकि राष्ट्रीय टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार चर्चा चल रही है। भारतीय क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता ने हाल ही में किशन के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण बयान दिया था।

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भारतीय टीम के चयन के दौरान आगरकर ने कहा था, "इशान को जब हमने भारत के लिए चुना था (इंग्लैंड में पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर), तब वह फ़िट नहीं थे। ऐसे में हमने एन. जगदीशन को टीम का हिस्सा बनाया। हम जानते हैं कि वह (इशान) एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन हम चाहेंगे कि वह थोड़ा और क्रिकेट खेलें और कुछ अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएं।"

किशन इस घरेलू सीज़न की शुरुआत में चोट के कारण दलीप ट्रॉफ़ी का पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे। वह नॉटिंघमशायर के साथ काउंटी कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड में चोटिल हुए थे। ESPNcricinfo को मिली जानकारी के अनुसार, एक ई-बाइक से गिरने के बाद किशन को कई टांके लगवाने पड़े थे।

किशन ने झारखंड के लिए पिछले सीज़न कुल चार मैचों में 29.33 की औसत से कुल 176 रन बनाए थे, जिसमें रेलवे के ख़िलाफ़ 101 रनों की पारी भी शामिल थी।

2025-26 सीज़न के लिए झारखंड की रणजी टीम : इशान किशन (कप्तान), विराट सिंह (उपकप्तान), अनुकूल रॉय, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), मनीषी, कुमार सूरज, शिखर मोहन, शरणदीप सिंह, आर्यमान सेन, विकास कुमार, जतिन कुमार पांडे, आदित्य सिंह, साहिल राज, शुभम सिंह, ऋषभ राज, सुशांत मिश्रा (फ़िटनेस के आधार पर)

Ishan KishanIndia

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं