रणजी राउंड एक : पुजारा, पड़िक्कल, दुबे चमके, पुडुचेरी ने दिल्ली को चौंकाया
केरल के ख़िलाफ़ रिंकू ने बनाए 92 रन, गुजरात की तमिलनाडु पर वापसी में बिश्नोई का अहम रोल

2023-24 रणजी ट्रॉफ़ी के पहले राउंड में सात आउटराइज जीत और सात ड्रॉ देखने को मिले। पुडुचेरी की दिल्ली पर जीत इस राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर रहा।
यूपी के लिए रिंकू और कुलदीप ने किया प्रभावित
रिंकू सिंह अपने आठवे प्रथम श्रेणी शतक से आठ रन दूर रह गए लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी उत्तर प्रदेश को 302 रन तक पहुंचाने में क़ामयाब रहे। इसके बाद कुलदीप यादव ने केरल के शीर्ष क्रम को उखाड़ फेंका जिसमें सचिन बेबी और विष्णु विनोद के बड़े विकेट शामिल थे। उत्तर प्रदेश को 59 रन की बढ़त मिली जिसमें कुलदीप ने 19 ओवर में 68 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप के अलावा अंकित राजपूत भी लय में दिखे और पांच विकेट लिए। बढ़त मिलने के बाद प्रियम गर्ग और आर्यन जुयाल ने ड्रॉ हुए मैच में शतक लगाए।
बिश्नाई ने दिलाई गुजरात को रोमांचक जीत
रवि बिश्नोई के चार विकेट की बदौलत गुजरात पहली पारी में 14 रन से पीछे रहने के बाद एक रोमांचक मुक़ाबले में तमिलनाडु के ख़िलाफ़ वलसाड में जीत गई। 236 रन बनाने के बाद जब तमिलनाडु ने 119 रन पर आठ विकेट गंवा दिए तो यह बढ़त बहुत बड़ी लग रही थी लेकिन इसके बाद एम मोहम्मद और संदीप वारियर ने नौवें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके तमिलनाडु को बढ़त दिला दी। इसके बाद गुजरात के रिपल पटेल ने 71 गेंद में 81 और उमंग कुमार ने 89 रन बनाकर तमिलनाडु के सामने जीत के लिए 299 का लक्ष्य रखा। अरज़न नागसवाला के चार विकेट की बदौलत तमिलनाडु 187 रन पर सिमट गई।
पड़िक्कल और पांडे की बदौलत कर्नाटका की पंजाब पर जीत
तेज़ गेंदबाज़ वी कौशिक के पहले दिन पंजाब के ख़िलाफ़ 41 रन पर सात विकेट के बाद पंजाब 152 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद देवदत्त पड़िक्कल और मनीष पांडे के बड़े शतकों की बदौलत कर्नाटका ने 514 रन पर आठ विकेट पर पारी घाषित की। उन्हें पारी की हार से बचने के लिए 362 रन बनाने थे लेकिन पंजाब ने 114.4 ओवर बल्लेबाज़ी की और अभिषेक शर्मा के 91 और प्रभसिमरन सिंह के शतक की बदौलत 413 रन बनाए। जीत के लिए अब कर्नाटका को 52 रन चाहिए थे लेकिन उन्होंने तीन जल्दी विकेट गंवा दिए लेकिन अंतिम सत्र में जीत हासिल करके छह अंक बटोर लिए। तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने पहली पारी में 28 ओवर में 92 रन देकर तीन विकेट लिए।
पुजारा ने लगाया 17वां दोहरा शतक
चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 243 रन की बदौलत सौराष्ट्र ने बड़ी बढ़त ली लेकिन उन्हें झारखंड के साथ राजकोट में ड्रॉ हुए मैच में एक अंक से संतोष करना पड़ा। मध्य क्रम के बल्लेबाज़ कुमार सूरज ने नाबाद 113 रन बनाए और ओपनर कुमार देवव्रत ने 91 रन बनाए, जिससे झारखंड 109 ओवर में तीन विकेट पर 306 रन बनाने में क़ामयाब रहा। पुजारा के अलावा ऑलराउंडर चिराग जानी ने पहली पारी में पांच विकेट लिए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ हार्विक देसाई ने 95 और प्रेरक मांकड़ ने नाबाद 104 रन बनाए।
दिल्ली की पुडुचेरी से करारी हार
दिल्ली की बल्लेबाज़ी की जान रहे नितीश राणा उत्तर प्रदेश चले गए हैं। ध्रुव शौरी विदर्भ से खेल रहे हैं। एसोसिएशन की राजनीति भी चर्चा का विषय रही जहां पर उन्होंने 26 सदस्यीय टीम चुनी। इन सभी मुश्किलों के बीच दिल्ली को पुडुचेरी से नौ विकेट से करारी शिकस्त मिल गई। मध्य प्रदेश से पुडुचेरी पहुंचे तेज़ गेंदबाज़ गौरव यादव इस टीम के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे थे और उन्होंने 10 विकेट लिए। हार के कुछ ही समय बाद यश ढुल को कप्तानी से हटा दिया गया। ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी दोनों मिलकर तीन ही विकेट ले सके।
दुबे ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से प्रभावित किया
बेहतरीन आईपीएल सीज़न जाने के बाद शिवम दुबे की भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा वह एशियन गेम्स में स्वर्ण जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे। जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेली जाने वाली अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ सीरीज़ में उन्हें चुना गया है। उन्होंने 61 गेंद में 41 रन बनाए जिससे मुंबई 251 रन तक पहुंच सका, लेकिन उन्हें बिहार पर एक पारी और 51 रन से जीत मिली, क्योंकि बिहार दोनों पारियों में 100 रन ही बना सकी। दुबे ने मैच में 23 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.