राशिद ख़ान : 'यह बड़ी बात होगी अगर मैं 1000 विकेट लेता हूं'
अफ़ग़ानिस्तान के कलाई के स्पिनर के लक्ष्य ऊंचे हैं और महज 26 साल की उम्र में उनके पास उन्हें हासिल करने का समय है
Rashid Khan: 'DJ Bravo called me to congratulate on the feat'
Rashid Khan surpassed Dwayne Bravo's tally of 631 wickets in T20sराशिद ख़ान टी20 में 1000 विकेट तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बनने की संभावना के बारे में सोचकर ही हंस पड़ते हैं। टी20 में ड्वेन ब्रावो को पछाड़कर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने के बाद 26 साल के राशिद आशावादी हैं कि वह और 368 विकेट हासिल कर सकते हैं, उन्हें "अधिकतम चार वर्षों" में उस अविश्वसनीय रिकॉर्ड को स्थापित करने के लिए अभी भी फ़िटनेस की आवश्यकता है। SA20 फ़ाइनल की पूर्व संध्या पर आयोजित ESPNcricinfo के साथ बातचीत में MI केपटाउन की कप्तानी कर रहे राशिद ने न केवल मील के पत्थर के बारे में बात की, बल्कि यह भी बताया है कि वह बल्लेबाज़ों के प्रभुत्व वाले खेल में बढ़त बनाए रखने के लिए कैसे काम करते हैं।
बल्लेबाज़ों के अनुकूल प्रारूप में आप यह रिकॉर्ड बनाने में क़ामयाब रहे, इससे आपको अविश्वसनीय संतुष्टि मिली होगी?
निश्चित रूप से, ऐसा होता है। ख़ासतौर पर जब मैं अपने करियर को देखता हूं तो यह उतना लंबा नहीं है, जहां मुझे लगता है। मान लीजिए कि मैंने 15-20 साल खेला और यह रिकॉर्ड टूट गया है और यह अब मेरे नाम पर है। अभी तो नौ साल ही हुए हैं और डीजे ब्रावो ने इतने लंबे समय (आठ साल) तक यह रिकॉर्ड क़ायम रखा। लेकिन यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि अगर मैं 2014-15 में पीछे मुड़कर देखूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दुनिया भर में टी20 अंतरराष्ट्रीय और फ़्रैंचाइज़ी लीग खेलूंगा। मेरे मन में ऐसा कभी नहीं था। मैं इसे जारी रखने (बढ़ने) और इसे जितना संभव हो उतना बड़ा बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।
क्या डीजे ने आपको मैसेज या कॉल किया?
हां हमने बात की। उन्होंने मुझे मैसेज भी किया। वह बहुत खु़श थे और कहा : "मैं जानता हूं कि तुम ही हो सकते हो जो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हो। तुम पूरी तरह से इसके हक़दार हो।" वह हमेशा से ही बहुत समर्थन करने वाले रहे हैं और हमने बहुत अच्छा समय बिताया है और 2024 टी20 विश्व कप में भी जब वह अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ी कोच थे।
शीर्ष पर आपकी चढ़ाई अविश्वसनीय रूप से तेज़ रही है। 2016 के अंत में, प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में आपका दूसरा वर्ष, आपके पास 38 विकेट थे जब ब्रावो टी20 में 367 विकेट के साथ अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। 2024 के अंत तक आपके 622 विकेट थे, पिछले साल संन्यास लेने वाले ब्रावो से केवल नौ विकेट पीछे। आपने सीढ़ियां नहीं लीं बल्कि आप तो एस्केलेटर पर हैं।
कुछ दिन पहले मैं भी यही सोच रहा था। मैं बस अपने रिकॉर्ड देख रहा था : जब मैंने डेब्यू किया था तब डीजे ब्रावो के पास कितने विकेट थे और अब मेरे पास कितने हैं। मैंने पढ़ा है कि जब से मैंने पदार्पण किया है, मैंने 600 से अधिक विकेट हासिल किए हैं, मेरे और इस अवधि में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अगले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ के बीच का अंतर लगभग आधा था (229 - साउथ अफ़्रीकी लेग स्पिनर इमरान ताहिर के पास 403 विकेट हैं)। जैसा मैंने कहा, इस पर विश्वास करना कठिन है। जो बात इसे मेरे लिए और खास बनाती है वह यह है कि यह रिकॉर्ड अब अफ़ग़ानिस्तान के किसी व्यक्ति का है।
आपको वह अंश पढ़ना चाहिए जो हमने आपके ब्रावो से आगे निकलने के बाद लिखा...
मुझे अच्छा लगेगा। और इस बात पर नज़र रखें कि मैं भविष्य में कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकता हूं (हंसते हुए)।
एक बात यह है कि आप एक और रिकॉर्ड तोड़ने के क़रीब हैं : आप टिम साउदी को पीछे छोड़कर T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से तीन विकेट पीछे हैं।
वह मेरे मन में पहले से ही है। मैंने हाल ही में ज़िम्बाब्वे सीरीज़ में इसे पार करने की पूरी कोशिश की, लेकिन मैं केवल नौ विकेट ले सका। लेकिन उम्मीद है कि एशिया कप में पूरा कर लूंगा (2025 में बाद में निर्धारित)।
पिछले IPL में जब हम मिले थे तो आपने कहा था कि आप उस सरल मंत्र पर क़ायम रहकर यहां तक पहुंचे हैं वह है सही क्षेत्रों में गेंदबाज़ी करना। जैसे-जैसे आप विकसित होंगे आप उसी पर क़ायम रहेंगे?
आपने अपनी ताक़त को कभी अपने से दूर नहीं जाने देना चाहते। यही मेरी ताक़त है और यही कारण है कि जब मैं वहां गेंदबाज़ी करता हूं तो मैं अधिक प्रभावी होता हूं और यही वह जगह है जहां बल्लेबाज़ों को भी संघर्ष करना पड़ता है। जैसे ही मैं यहां और वहां (इच्छित स्थान से दूर) गेंदबाज़ी करना शुरू करता हूं, शायद यह उनके लिए और अधिक आसान हो जाता है। यह उस लंबाई, उस लाइन के बारे में अधिक है और यही इसे (बल्लेबाज़ के लिए) बहुत कठिन बनाता है। कभी-कभी एक गेंदबाज़ के रूप में, यदि आप बहुत सोचते हैं, जैसे कि अगर मैं वहां गेंदबाज़ी करूंगा तो क्या होगा, तो हम सही क्षेत्र में गेंदबाज़ी करना भूल जाते हैं, फिर हम भूल जाते हैं कि हमारी ताक़त क्या है।
मैंने बहुत से गेंदबाज़ों को देखा है, खासकर डेथ ओवरों में लेंथ गेंद फ़ेंकते हुए और उन्हें मारना अभी भी मुश्किल है। मैं आपको मोहम्मद शमी का उदाहरण दूंगा। वह डेथ ओवरों में लेंथ गेंदें फ़ेंक रहे हैं और फिर भी बल्लेबाज़ों के लिए उनके पीछे जाना मुश्किल है क्योंकि वह सही लाइन और सही लेंथ पर पिच कर रहे हैं। [जसप्रीत] बुमराह वही हैं। वह बेहतरीन यॉर्कर फ़ेंकते हैं, लेकिन साथ ही वह लेंथ गेंद भी फ़ेंकते हैं जिसे हिट करना उतना ही मुश्किल होता है। क्योंकि वह वहां पिच कर रहा है जहां वह चाहते हैं और जहां उन्हें लगता है कि बल्लेबाज़ के लिए हिट करना मुश्किल है। मेरे लिए यह वही है : यह सिर्फ़ लंबाई और लाइन है और जब तक मैं उस पर क़ायम हूं, मुझे नहीं लगता कि मुझे ज़्यादा बदलाव करना चाहिए। हां, मैं गति और ग्रिप बदलने के बारे में सोच सकता हूं, लेकिन अपनी लाइन और लेंथ बदलने के बारे में नहीं।
क्या आप अभी भी अपनी सटीकता और स्थिरता को तेज़ करने के लिए बोतल के ऊपरी हिस्से का उपयोग करते हैं?
हां, कभी-कभी जब मुझे किसी चुनौती का सामना करना पड़ता है, जब मैं लगातार सही क्षेत्रों में गेंद नहीं डाल पाता, तो मैं उन्हें (बोतल का ढक्कन) लाता हूं और इससे वास्तव में मुझे मदद मिलती है। लेकिन आजकल जब आप बहुत अधिक (टी20) क्रिकेट और एक के बाद एक मैच खेल रहे हैं, तो हर समय ऐसा करना कठिन हो जाता है। लेकिन हां, लंबे प्रारूप में मैं अभी भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट की तरह ट्रेनिंग (बोतल के ढक्कन के साथ) करता रहता हूं और यह काम आता है।
मैंने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ एक टेस्ट खेला था। मेरे पहले स्पेल का शुरुआती भाग पहले पांच ओवरों के आसपास, मेरे लिए कठिन था। लेकिन जैसे ही मुझे लय की आदत हो गई, मैंने गेंद को सही क्षेत्रों में पिच किया और मैंने बस आनंद लिया और मैं बस गेंदबाज़ी और गेंदबाज़ी करना चाहता था। मैंने 55 ओवर फ़ेंके, लेकिन मुझे फिर भी ऐसा लगा कि मैंने ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं की है। मुझे उससे ज़्यादा गेंदबाज़ी करनी चाहिए थी। तो इस तरह मैं अपनी गेंदबाज़ी का आनंद लेता हूं और इसी तरह मैं खु़द को चुनौती देकर लगातार सही क्षेत्रों में गेंद डालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं: क्या मैं अब उस क्षेत्र में गेंद डाल सकता हूं? क्या मैं उस क्षेत्र को इस गेंद से, लेगी से, सीधी गेंद से डाल सकता हूं?
बल्लेबाज़ों ने आप पर जोखिम उठाया और फिर सुरक्षित खेला। जैसे-जैसे आप विकसित हुए हैं, क्या आपका मूल उद्देश्य अभी भी विकेट लेना है या आप रक्षात्मक होकर आक्रमण करना चाहते हैं?
विकेट लेना यह सोचना है कि यह कैसे होगा। आप फु़ल टॉस या बैक ऑफ़ लेंथ गेंद पर भी विकेट ले सकते हैं। लेकिन आपके मन में जो बात है वह महत्वपूर्ण है, मैं कैसे विकेट हासिल करने जा रहा हूं और आपकी मानसिकता क्या होनी चाहिए : अगर मैं ग़लत गेंदबाज़ी कर रहा हूं, क्योंकि मैं उसे पैड पर मारना चाहता हूं। मैं लेग स्पिन गेंदबाज़ी क्यों कर रहा हूं? क्योंकि मैं उसे हराना चाहता हूं, मैं उसे पीछे कैच कराना चाहता हूं, मैं उसे स्लिप में कैच कराना चाहता हूं। जब तक आप डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हों, जब आप वाइड यॉर्कर, वाइड धीमी गेंदें फ़ेंक रहे हों, जब आपको सिर्फ़ डॉट बॉल डालने की कोशिश करने की ज़रूरत हो, तब तक आपको हर गेंद पर विकेट लेने की मानसिकता रखने की ज़रूरत है। लेकिन आपकी मानसिकता हर गेंद पर विकेट लेने की होनी चाहिए। और यह कुछ ऐसा है जो मेरे दिमाग़ में है, मैं जो भी गेंद फ़ेंक रहा हूं, मैं विकेट लेना चाहता हूं, मैं सर्वश्रेष्ठ गेंद फ़ेंकना चाहता हूं, मैं बल्लेबाज़ को परेशानी में डालना चाहता हूं। जैसे ही आपके मन में यह होगा, विकेट आएंगे, डॉट गेंदें आएंगी और अच्छे स्पेल आएंगे।
निजी तौर पर, क्या आप अपने टी20 करियर के कुछ शीर्ष स्पेल के बारे में बात कर सकते हैं?
मैं तीन का नाम लूंगा। एक पिछले टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ था जहां मुझे चार विकेट (23 रन पर 4 विकेट) मिले थे, जहां हम 115 रन का बचाव कर रहे थे। वह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण स्पेल था। हां, उसी विश्व कप में मैंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी चार विकेट (17 रन पर 4 विकेट) हासिल किए, लेकिन वह अलग मैच था और यह अलग मैच था। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैं केवल 115 रन का बचाव कर रहा हूं, जो एक कठिन स्थिति थी इसलिए मुझे लगा कि यही कारण है कि यह थोड़ा अधिक है। दूसरा मामला IPL 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ क्वालिफ़ायर 2 (19 रन पर 3 विकेट) का है, जिसने मैच को पूरी तरह से बदल दिया। दूसरे, मुझे BBL में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 17 रन देकर 6 विकेट मिले क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाज़ी करना कठिन है।
2024 टी20 विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान का सेमीफ़ाइनल में पहुंचना आपके टी20 करियर का अब तक का सबसे बड़ा क्षण था?
सेमीफ़ाइनल में पहुंचना 100 प्रतिशत मेरे करियर, मेरे जीवन के सबसे बड़े क्षणों में से एक है। और मैं अब भी महसूस करता हूं और मैं अभी भी उस मैच के बारे में सोचता हूं। हम फ़ाइनल के कितने क़रीब थे, हम फ़ाइनल खेल सकते थे। जब भी मैं उस दिन को याद करता हूं तो मुझे अब भी इतना बुरा लगता है कि मैंने सोचा कि अगर यह बेहतर विकेट होता, तो दोनों टीमें बहुत बेहतर प्रदर्शन कर सकती थीं और एक टीम के रूप में यह हमारे लिए सबसे अच्छे मैचों में से एक होता। आप उस मैदान (तरौबा में) को जानते हैं, हम अभ्यास के लिए दो, तीन बार आए और हमने विकेटों के कारण अभ्यास रद्द कर दिया।
वर्तमान में आपके कुल टी20 विकेटों में से 410 विकेट लीग में आए हैं। आप MI केपटाउन का नेतृत्व कर रहे हैं। आप दो अन्य MI फ़्रैंचाइज़ी के लिए भी खेलते हैं ILT20 और MLC में। MI ने अब हंड्रेड में एक और फ़्रैंचाइज़ी ओवल इनविंसिबल्स भी हासिल कर ली है। एक खिलाड़ी के दृष्टिकोण से, क्या आपको लगता है कि सभी लीगों में एक ही फ़्रैंचाइज़ी से जुड़े रहना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है?
हां, यह कुछ ऐसा है जो इसे आपके लिए बहुत आसान बनाता है। आप सेट-अप, प्रबंधन, माहौल को पहले से ही जानते हैं, आपको ऐसा लगता है जैसे आप फ़्रैंचाइज़ी का इतिहास जानते हैं, यह कितना अच्छा है और क्रिकेट पर उनकी मानसिकता जानते हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि भविष्य में आप बस एक ही जगह पर टिके रहेंगे और यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से काफ़ी महत्वपूर्ण है। मैं उनका (MI) हर जगह प्रतिनिधित्व करते हुए खु़श हूं, न्यूयॉर्क, यहां, अमीरात। यह एक अच्छी भूमिका निभाता है जहां यह आपको यह अनुमति नहीं देता है कि ठीक है, अगर मैं एक नए सेट-अप में जाता हूं, तो यह कैसा होगा, मैं कैसे समायोजित करने जा रहा हूं। लेकिन इस सेट-अप के साथ, आपके लिए यह आसान हो जाता है कि आप खु़द को जल्दी से समायोजित कर सकते हैं और आप पहले दिन से ही ध्यान केंद्रित करना और प्रदर्शन करना शुरू कर देते हैं।
इस SA20 में पार्ल रॉयल्स 20 ओवर स्पिन गेंदबाज़ी करने वाली पहली टीम बनी। क्या आपको लगता है कि जैसे-जैसे टी20 विकसित होगा टीमें अधिक स्पिन गेंदबाज़ी करेंगी?
वैसे ये परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है। ईमानदारी से कहूं तो मैं ऐसा नहीं सोचता (20 ओवर तक स्पिन गेंदबाज़ी)। मुझे अब भी लगता है कि आखिरी कुछ ओवरों में, आप अभी भी स्पिनर के एक ओवर में एक या दो चौके लगाने में क़ामयाब हो सकते हैं, जब तक कि यह बहुत, बहुत, बहुत धीमा विकेट या टर्निंग विकेट न हो। मुझे लगता है कि डेथ ओवरों में गेंदबाज़ी करने के लिए आपको अभी भी तेज़ गेंदबाज़ों के उन कौशलों की ज़रूरत है, नई गेंद से गेंदबाज़ी करने, गेंद को दोनों तरफ़ स्विंग कराने के तेज़ गेंदबाज़ों के उन कौशलों की ज़रूरत है। मुझे गेंद को रिवर्स देखना अच्छा लगेगा, मुझे अभी भी तेज़ गेंदबाज़ों को धीमी गेंदें, वाइड यॉर्कर फ़ेंकते देखना पसंद है। यही इस खेल की, छोटे प्रारूप की खू़बसूरती है और इसे ख़त्म नहीं होना चाहिए। इसे वहां नहीं ले जाना चाहिए जहां लोग इसके बारे में सोचते हैं, ठीक है, चलो (केवल) स्पिनरों के साथ चलते हैं और यह आसान है। नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। इसका खेल पर असर पड़ेगा और खेल की सुंदरता ख़त्म हो सकती है।
आप 26 साल के हैं और पहले से ही 700 विकेट की ओर बढ़ रहे हैं। यदि आप अपनी फ़िटनेस बनाए रखते हैं, तो अनुमान लगाएं कि 1000 विकेट एक मील का पत्थर है जिस पर आप काम करना चाहेंगे?
यही लक्ष्य है (1000 विकेट पूरे करना)। 1000 विकेट हासिल करना बहुत बड़ी बात होगी। हां, अगर मैं फ़िट हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, तो यह कुछ ऐसी चीज़ है जो हासिल करना सबसे बड़ी उपलब्धि होगी : टी20 में 1000 विकेट। और मैं इसके बारे में केवल सोच सकता हूं कि यह कितना अच्छा होगा और विकेटों के चार अंक होना कैसा होगा। यह कुछ ऐसा है जो अविश्वसनीय होने वाला है। लेकिन हां, उम्मीद है कि मैं फ़िट हूं और रहूंगा। मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैं अगले साढ़े तीन-चार साल से जो क्रिकेट खेल रहा हूं, वही खेलूं (जारी रखूं) तो मुझे लगता है कि मैं वहां पहुंच सकता हूं।
नागराज गोलापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.