News

पीठ की चोट के कारण बीबीएल में हिस्सा नहीं लेंगे राशिद ख़ान

अफ़ग़ानिस्तान के स्टार स्पिनर को पीठ की सर्जरी करवानी होगी

राशिद ने अपना आख़िरी मैच विश्व कप के दौरान खेला था  Getty Images

राशिद ख़ान इस सीज़न एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ़ से बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। उन्हें पीठ में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी।

Loading ...

स्ट्राइकर्स ने अपने एक बयान में कहा, "राशिद ने पीठ की चोट के कारण आगामी केएफसी बीबीएल 13 से नाम वापस ले लिया है। उन्हें एक छोटे ऑपरेशन की आवश्यकता है।"

स्ट्राइकर्स के क्रिकेट महाप्रबंधक टिम नीलसन ने कहा, "राशिद स्ट्राइकर्स के एक प्रिय सदस्य हैं, साथ ही प्रशंसक भी उन्हें काफ़ी पसंद करते हैं। वह सात साल से हमारे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। इसी कारण से इस सीज़न उनकी बहुत कमी खलेगी। राशिद को भी एडिलेड और स्ट्राइकर्स से प्यार है और हम जानते हैं कि वह बीबीएल में खेलना कितना पसंद करते हैं। हमें पता है कि दीर्घकालिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उनके इस चोट का इलाज होना काफ़ी ज़रूरी है।"

राशिद ने आख़िरी बार इस महीने की शुरुआत में वनडे विश्व कप में अफ़ग़निस्तान के लिए खेला था। इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान की टीम आख़िरी मैच तक भी सेमीफ़ाइनल की दौड़ में बनी हुई थी। राशिद ने इस टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट लिए, जो अफ़ग़ानिस्तान के किसी भी गेंदबाज़ की तुलना में सबसे अधिक था।

स्ट्राइकर्स ने अभी तक राशिद के स्थान पर किसी और खिलाड़ी की घोषणा नहीं की है लेकिन नीलसन ने कहा कि प्रबंधन विकल्पों पर विचार करेगी और निर्णय लेगी। टीम ने कहा है कि वे भविष्य के सीज़न के लिए राशिद को रिटेन करेंगे।

राशिद 2017 से बीबीएल में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 69 मैचों में 17.51 ​​​​की औसत और 6.44 की इकॉनमी से 98 विकेट लिए हैं।

राशिद आगामी बीबीएल सीज़न से हटने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। मेलबर्न स्टार्स के इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने इस महीने की शुरुआत में अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।

Rashid KhanMelbourne StarsAfghanistan