राशिद ख़ान ने PSL से अपना नाम वापस लिया
पिछले तीन सीज़न से राशिद, लाहौर क़लंदर्स के साथ हैं और 2022 व 2023 में उन्होंने ख़िताब भी जीता था

अफ़ग़ानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ख़ान ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से अपना नाम वापिस ले लिया है। राशिद ख़ान की पिछले नवंबर में पीठ की सर्ज़री हुई थी और उन्होंने तब से क्रिकेट नहीं खेला है। वह अब पूरी तरह से फ़िट तो हैं लेकिन एहतियातन कारणों से मैदान से दूरी बनाए रखे हुए हैं।
पिछले तीन सीज़न से राशिद लाहौर क़लंदर्स के साथ हैं और 2022 व 2023 में उन्होंने ख़िताब भी जीता था। इस सीज़न के लिए 'सिल्वर सैलेरी ब्रैकेट' में फ़्रैंचाइज़ी ने उन्हें रिटेन भी किया था, जबकि उन्हें पता था कि शायद वह इस सीज़न उपलब्ध ना रहें। हालांकि उन्होंने इसलिए भी यह किया था ताकि इस दिग्गज स्पिनर को अगले सालों के लिए रिटेन किया जा सके।
अब, जब राशिद ने आधिकारिक रूप से अपना नाम वापस ले लिया है, क़लंदर्स उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को अपने दल में शामिल कर सकते हैं। इस बीच राशिद BBL और SA20 से भी अपना नाम वापस ले चुके हैं। वह अफ़ग़ानिस्तान की टीम के साथ भारत तो आए थे, लेकिन उन्होंने भारत में भी कोई मैच नहीं खेला था।
हालांकि इतना तो तय है कि वह IPL के पहले पूरी तरह फ़िट हो जाएंगे, जहां वह गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वह आयरलैंड के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान के लिए भी खेल सकते हैं, जो मार्च में मल्टी फ़ॉर्मैट सीरीज़ खेलने यूएई आ रही है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.