News

रवि शास्त्री: अपने खिलाड़ियों को समझना गौतम गंभीर की मुख्य चुनौती होगी

हालांकि पूर्व भारतीय कोच का मानना है कि अपने अनुभव के दम पर गंभीर यह काम बख़ूबी कर सकते हैं

Gambhir: 'Our responsibility to have Bumrah fresh for important games'

Gambhir: 'Our responsibility to have Bumrah fresh for important games'

He says Kohli and Rohit should be available for most games since they have retired from one format

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर का चुनाव एक 'नया क़दम' है क्योंकि गंभीर एक समकालीन खिलाड़ी रहे हैं और उनके पास नए विचार होंगे। इसके अलावा उनके पास इस काम के लिए ज़रूरी अनुभव भी है।

Loading ...

शास्त्री ने ICC रिव्यू कार्यक्रम के दौरान कहा, "वह समकालीन है और मेंटॉर के रूप में उसका पिछला IPL सीज़न भी अच्छा गया है। उसकी उम्र भी सही है और वह अभी युवा भी है। वह नए विचारों के साथ टीम में आएगा। इसके अलावा वह अधिकतर खिलाड़ियों को क़रीब से जानता है क्योंकि खिलाड़ी और मेंटॉर के रूप में वह अलग-अलग IPL टीमों का हिस्सा रहा है। कुल मिलाकर यह बिल्कुल ही एक नया और तरोताज़ा क़दम है।"

शास्त्री ने आगे कहा, "हम गौतम के बारे में जानते हैं, वह एक सीधा-सादा आदमी है। उसके पास अपने आइडिया भी होंगे। उसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके पास एक परिपक्व और स्थिर टीम है। भले ही आपको लगता हो कि आप परिपक्व हैं, लेकिन आपको नए आइडियाज़ से लाभ हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा।"

राहुल द्रविड़ के जाने के बाद गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। श्रीलंका दौरा उनका बतौर कोच पहला दौरा होगा। गंभीर फ़िलहाल KKR के लिए IPL 2024 जीतकर आ रहे हैं।

शास्त्री ने कहा, "खिलाड़ियों का प्रबंधन कोच का प्रमुख काम है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इसे कैसे करता है। हालांकि उसके पास ये सब करने का पर्याप्त अनुभव और साधन है। वह खिलाड़ियों को जल्द से जल्द समझने की कोशिश करेगा कि उनकी क्या ख़ासियत है, वे किस तरह के इंसान हैं, उनका व्यक्तित्व कैसा है और उनका टेंपरामेंट कैसा है। एक इंसान को समझने के लिए कई तरह के मानक होते हैं।"

Gambhir: Any team would want to have Rohit and Kohli

"Looking at what Virat and Rohit can deliver, I think they still have a lot of cricket [left to play]"

शास्त्री ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह उसका सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे इसमें कोई समस्या आएगी, क्योंकि वह समकालीन है। उसने इसमें से बहुत से लोगों के साथ खेला है, बहुत लोगों के साथ काम किया है।"

फ़िलहाल गंभीर की मुख्य ज़‍िम्‍मेदारी पांच घरेलू टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में होने वाला पांच विदेशी टेस्ट है। इसके अलावा 2025 का चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी अब अधिक दूर नहीं है। वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जाडेजा के संन्यास लेने के बाद उन्हें सही T20 टीम का भी एक संतुलन खड़ा करना होगा।

शास्त्री ने कहा, "इन तीनों के अलावा बाक़ी सभी खिलाड़ी अगले कुछ सालों तक बने रहेंगे और वह शायद दो साल बाद होने वाले अगले T20 विश्व कप का भी हिस्सा होंगे। इसलिए वहां भी कुछ अधिक करने की ज़रूरत नहीं है। आपके पास कुछ बेहतरीन प्रतिभाएं हैं, जहां से ही इन तीनों खिलाड़ियों का विकल्प चुनना भी एक मीठा सिरदर्द होगा।"

Ravi ShastriGautam GambhirIndiaIndia tour of Sri Lanka