वीज़ा संबंधी समस्या के चलते राजकोट एयरपोर्ट पर रोके गए रेहान अहमद
हालांकि रेहान को दो दिन के लिए आपातकालीन वीज़ा दे दिया गया

इंग्लैंड के दल को भारतीय दौरे पर एक बार फिर वीज़ा संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा। स्पिनर रेहान अहमद को सही काग़ज़ात ना होने के चलते राजकोट एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया।
सोमवार को स्पोर्टस्टार ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अबू धाबी से मिड सीरीज़ ब्रेक से लौटने पर रेहान को राजकोट एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया क्योंकि उनके पास सिंगल एंट्री वीज़ा ही था। हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने इस समस्या का तात्कालिक समाधान निकाल लिया। इंग्लैंड अब यह उम्मीद कर रहा है कि आने वाले 24 घंटों में इस समस्या का स्थाई समाधान मिल जाएगा। सोमवार शाम तक इंग्लैंड दल के सभी सदस्य राजकोट के टीम होटल पहुंच चुके थे।
ECB ने इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि भारत लौटने पर यह जानकारी दी गई कि रेहान के वीज़ा में काग़ज़ी कार्रवाई संबंधी समस्या थी, राजकोट की लोकल अथॉरिटी ने काफ़ी सहायता की जिसके चलते रेहान को अस्थाई वीज़ा मिल गया। उम्मीद है कि जल्द ही आने वाले दिनों में वीज़ा संबंधी इस समस्या का निवारण हो जाएगा। रेहान सही वीज़ा आने तक इंग्लैंड के दल के साथ तीसरे टेस्ट की तैयारी जारी रखेंगे।
दौरे की शुरुआत में शोएब बशीर को भी वीज़ा संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह पहले टेस्ट मैच से बाहर भी हो गए थे। वीज़ा मिलने में हुई देरी के चलते बशीर 28 जनवरी को ही भारत पहुंच पाए थे जो कि पहले टेस्ट का चौथा दिन था। हालांकि बशीर को विशाखापटनम में डेब्यू करने का मौक़ा मिला।
बशीर की तरह ही इंग्लैंड में जन्में रेहान पाकिस्तानी मूल के हैं, लेकिन रेहान को शुरुआत में भारत में प्रवेश करने में समस्या इसलिए नहीं आई क्योंकि एकदिवसीय विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के दल में बतौर स्टैंड बाय प्लेयर शामिल थे, जिसके चलते उन्हें भारत का वीज़ा मिल गया था।
हालांकि सोमवार को ही ओली रॉबिंसन ने बताया कि इंग्लैंड के दल ने जब पहली बार भारत आने के लिए हैदराबाद की उड़ान भरी थी, उसी सुबह ही उन्हें (रॉबिंसन) वीज़ा मिल पाया था। रॉबिंसन ने बताया कि उन्हें टीम के मैनेजर द्वारा बताया गया था कि उनके नाम की ग़लत स्पेलिंग लिखे जाने के चलते वीज़ा पास नहीं हो पाया और इसलिए उन्हें अबू धाबी में ही इंतज़ार करना पड़ सकता है। लेकिन उन्हें अगली सुबह ही वीज़ा मिल गया।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने रेहान के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि इंग्लैंड की टीम को वीज़ा प्रक्रिया को दोबारा शुरु करने की सलाह दी गई है। प्लेयर को शेष दल के साथ भारत में प्रवेश करने की इजाज़त दे दी गई थी और वह मंगलवार को अभ्यास सत्र में भी शामिल होंगे।
रेहान ने इस सीरीज़ में अब तक दोनों मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.37 की औसत से आठ विकेट लिए हैं और 17.80 की औसत से 70 रन बनाए हैं। इसमें दूसरे टेस्ट में 23 रनों की खेली गई उनकी कैमियो पारी भी शामिल है।
विदुषण अहंतराजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.