रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी : भारत को 3-1 से हराएगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा है कि स्मिथ को ख़ुद यह सोचना चाहिए कि उन्हें ओपनिंग करनी है या नहीं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि आगामी बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया भारत को 3-1 के अंतर से हराएगा। पोटिंग ने कहा है कि भारत ने अपने पिछले दो टेस्ट दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत हासिल की है। इसके कारण ऑस्ट्रेलिया के पास ख़ुद को साबित करने का मौक़ा है।
भारत ने 2020-21 और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 के अंतर से हराया था। भारत ऑस्ट्रेलिया में 10 साल पहले 2014-15 में टेस्ट श्रृंखला हारा था।
पोंटिंग ने ICC रिव्यू में कहा, "यह एक प्रतिस्पर्धी श्रृंखला होने जा रही है। मुझे लगता है कि यहां पिछली दो श्रृंखलाओं में जो हुआ है, उसके आधार पर ऑस्ट्रेलिया के पास ऑस्ट्रेलिया में भारत के ख़िलाफ़ ख़ुद को साबित करने का अच्छा मौक़ा है।"
"यह सीरीज़ इस मायने में भी ख़ास है कि इसमें फिर से पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पिछले कुछ मौक़ों पर केवल चार टेस्ट मैच ही खेले गए थे। मुझे लगता है कि हर कोई पांच टेस्ट मैचों को लेकर उत्साहित है और मुझे नहीं लगता कि इस श्रृंखला के दौरान ज़्यादा मैच ड्रॉ होंगे।"
पोटिंग ने आगे कहा, "स्पष्ट रूप से मैं ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार मानता हूं। मैं कभी भी ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ दांव नहीं लगाऊंगा। कोई ना कोई मैच ड्रॉ हो सकता है और किसी ना किसी मैच में मौसम ख़राब भी हो सकता है। इसलिए मैं 3-1 से ऑस्ट्रेलिया की जीत की भविष्यवाणी करता हूं।"
क्या स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करना जारी रखना चाहिए?
डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के ओपनिंग स्लॉट में एक स्थान खाली है। क्या स्टीव स्मिथ को उस स्थान पर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में पोटिंग का मानना था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम लगभग तय हो चुकी है।
इस संदर्भ में उन्होंने कहा, "शायद ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र सवाल यह हो सकता है कि क्या स्मिथ बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने के लिए सही विकल्प हैं। लेकिन यह स्पष्ट रूप से कैमरन ग्रीन को वापस टीम में लाने के बारे में भी है। इसलिए इस सवाल को मैं इस तरह से देखता हूं कि क्या स्मिथ को यह लगता है कि यह स्थान उनकी बल्लेबाज़ी के लिए सही है। क्योंकि मुझे लगता है कि अगर उन्हें नहीं लगता कि यह सही जगह है तो वे बदलाव करेंगे और उन्हें किसी और स्थान पर मौक़ा दिया जाएगा।"
न्यूज़ीलैंड में अपनी पिछली टेस्ट श्रृंखला में स्मिथ ने ओपनिंग करते हुए केवल 51 रन बनाए। वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद स्मिथ को शीर्ष पर लाने का कारण ग्रीन को भी एकादश में शामिल करना था। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह फ़ैसला सही भी साबित हुआ। ग्रीन ने वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 174 रन बनाए।
हालांकि अगर सिर्फ़ स्मिथ के लिए इस बारे में सोचा जाए तो आंकड़े उनका साथ नहीं देंगे। ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ उनकी नाबाद 91 रनों की पारी के अलावा, उन्होंने एक ओपनर के रूप में सात पारियों में 35 का स्कोर भी पार नहीं किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.