News

दिल्ली के अगले रणजी मैच के लिए पंत उपलब्‍ध, कोहली से DDCA को कोई जवाब नहीं

DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने कहा, पंत राजकोट में सौराष्‍ट्र के ख़‍िलाफ़ होने वाले मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे

Rishabh Pant दिल्‍ली के लिए अगला रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेलेंगे  Getty Images

ऋषभ पंत ने दिल्‍ली के सौराष्‍ट्र के ख़‍िलाफ़ होने वाले अगले रणजी ट्रॉफ़ी मैच के लिए खु़द को उपलब्‍ध बताया है। 23 जनवरी से होने वाले मैच के बारे में DDCA के सचिव अशोक शर्मा ने यह जानकारी दी है।

Loading ...

पंत ने पिछला रणजी ट्रॉफ़ी मैच 2017-18 सीज़न में खेला था। हालांकि विराट कोहली के प्रतिभाग करने के बारे में कोई सफ़ाई नहीं मिली है, जिन्‍होंने दिल्‍ली के लिए पिछला रणजी ट्रॉफ़ी मैच 2012 में खेला था।

दोनों ही खिलाड़‍ियों का नाम बचे हुए सीज़न के लिए दिल्‍ली की संभावितों की सूची में दिया गया है।

शर्मा ने PTI से कहा, "हां, पंत ने अगले रणजी मैच के लिए अपनी उपलब्‍धता दी है और वह सीधा राजकोट में टीम से जुड़ेंगे। विराट कोहली के बारे में हम चाहते हैं कि वह खेलें लेकिन हमें उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है, जबकि हर्षित राणा इंग्‍लैंड के ख़‍िलाफ़ होने वाली सीरीज़ के लिए T20 टीम में शामिल हैं, इसी वजह से वह उपलब्‍ध नहीं हैं।"

पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्‍कर और रवि शास्‍त्री समेत कई पूर्व खिलाड़‍ियों ने मौजूदा भारतीय टेस्‍ट टीम के खिलाड़‍ियों को ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ हारने के बाद घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से मैच खेलने की हिदायत दी थी। ख़ासतौर से रोहित शर्मा और कोहली को, जो बुरी तरह से फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं।

वहीं शुभमन गिल और यशस्‍वी जायसवाल के भी अपनी-अपनी टीम पंजाब और मुंबई के लिए खेलने की संभावना है।

रोहित ने मंगलवार को मुंबई टीम के साथ ट्रेनिंग की थी लेकिन यह देखना होगा कि क्‍या वह अगले राउंड के रणजी ट्रॉफ़ी मैचों में खेलते हैं या नहीं।

कोहली के लाल गेंद की फ़ॉर्म हासिल करने के लिए रणजी ट्रॉफ़ी में वापसी करने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। DDCA द्वारा संभावित खिलाड़ियों की सूची में अपने स्टार खिलाड़ियों का नाम शामिल करना आम बात है, लेकिन अंतिम टीम में उनका शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर करता है।

रोहित ख़राब फ़ॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट से हट गए थे, लेकिन कोहली की ऑफ़ स्टंप के बाहर की परेशानी और बढ़ गई, क्योंकि पांच टेस्ट मैचों के दौरान विकेट के पीछे वह आठ बार कैच आउट हुए।

कोहली, पंत और हर्षित के अलावा दिल्ली ने बाक़ी बचे दो मैचों के लिए 38 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है। ग्रुप डी में दिल्ली पांच मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Rishabh PantVirat KohliDelhiIndiaRanji Trophy