News

तीसरे दिन भी कीपिंग के लिए नहीं आए पंत, टी ब्रेक के दौरान किया अभ्यास

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके घुटने में सूजन है और उम्‍मीद है वह रात भर में सुधार कर लेंगे

चोट लगने के बाद पंत मैदान के बाहर बैठे दिखे।  Associated Press

न्यूज़ीलैंड के ख़ि‍लाफ़ पहले टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते समय दाहिने घुटने पर चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाने वाले ऋषभ पंत तीसरे दिन भी कीपिंग के लिए नहीं आए। शुक्रवार को भी भारत की गेंदबाज़ी के दौरान ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग करते नज़र आए।

Loading ...

हालांकि पंत तीसरे दिन टी ब्रेक के दौरान अभ्यास करने के लिए मैदान में आए। उन्होंने दूसरे पैर में पैड पहना हुआ था, जिसमें चोट नहीं लगी थी। हालांकि वह गेंद को अच्छे से हिट करते नज़र आए। इस दौरान बल्लेबाज़ी कोच अभिषेक नायर पंत को क़रीब से देख रहे थे। इस दौरान उन्होंने घुटनों पर ज़ोर डालते हुए ड्राइव करने का प्रयास किया। वहीं उन्होंने कुछ शॉट्स दर्शकों के बीच भी मारे। 15 मिनट के इस अभ्यास सत्र के बाद पंत वापस ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए। पंत भले ही तीसरे दिन कीपिंग के लिए नहीं आए लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि वह ज़रूरत पड़ने पर बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा था कि कुछ सूजन थी और टीम कोई जोख़‍िम नहीं लेना चाहती थी, क्योंकि पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के दौरान घुटने की गंभीर चोट से उबर कर आए हैं।

चोट न्यूज़ीलैंड की पारी के 37वें ओवर में लगी, जब पंत ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर डेवन कॉन्‍वे के ख़‍िलाफ़ स्टंपिंग का मौक़ा गंवा दिया और गेंद को पकड़ने में नाकाम रहने के बाद घुटने पर गेंद लग गई। वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने ले ली।

रोहित ने बेंगलुरु में दिन का खेल समाप्‍त होने के बाद कहा, "दुर्भाग्य से, गेंद सीधे उनके घुटने के कैप पर लगी, उसी पैर पर जिस पर उन्होंने सर्जरी करवाई है। इसलिए उन्हें इस पर थोड़ी सूजन हो गई है। और आप जानते हैं कि इस समय मांसपेशियां काफ़ी कोमल होती हैं, इसलिए यह एक एहतियाती क़दम है। हम जोख़‍िम नहीं लेना चाहते। ऋषभ जोख़‍िम नहीं लेना चाहते क्योंकि वह एक बड़ी सर्जरी से गुजरे हैं। यही कारण था कि वह मैदान से बाहर गए। उम्मीद है, रात में वह ठीक हो जाएंगे और हम उन्‍हें कल मैदान पर वापस देखेंगे।"

जान जोख़‍िम वाले कार दुर्घटना के बाद पंत ने IPL 2024 से पेशेवर क्रिकेट में वापसी की।

बेंगलुरु में भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ढेर हो गई, जो उनका घर में सबसे न्‍यूनतम और कुल मिलाकर तीसरा सबसे न्‍यूनतम स्‍कोर है। दिन का खेल समाप्‍त होने तक न्‍यूज़ीलैंड ने तीन विकेट पर 180 रन बना लिए और उनके पास 134 रनों की बढ़त है।

Rishabh PantIndiaIndia vs New ZealandNew Zealand tour of India