ताज़ा जारी वनडे रैंकिंग में पंत और हार्दिक को फ़ायदा
अंतिम वनडे नहीं खेलने का बुमराह को हुआ नुक़सान, नंबर एक से नंबर दो गेंदबाज़ बने

न्यूज़ीलैंड के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं। बुमराह को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अंतिम वनडे मैच नहीं खेलने का नुक़सान हुआ है। पहले वनडे में रिकॉर्ड 6 विकेट लेकर वह पहले स्थान पर आए थे।
वहीं तीसरे वनडे में नाबाद शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 25 स्थान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 4 विकेट लेने के बाद अर्धशतक लगाने वाले हरफ़नमौला हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में आठ स्थान ऊपर चढ़कर 42वें और गेंदबाज़ों की रैंकिंग में 25 स्थान ऊपर चढ़कर 70वें स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर की सूची में उनका स्थान आठवां है और वह 13 स्थान ऊपर आए हैं।
गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भारत के युज़वेंद्र चहल चार स्थान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर आ गए हैं। लेग स्पिनर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे में सात विकेट लिए थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.