News

चोटिल नवदीप दलीप ट्रॉफ़ी और न्‍यूज़ीलैंड ए के ख़‍िलाफ़ वनडे सीरीज़ से बाहर

तेज़ गेंदबाज़ की अंदरूनी जांघ में लगी चोट, उनकी जगह ऋषि धवन इंडिया ए टीम में

हाल ही में इंग्‍लैंड में केंट के साथ जुड़े थे नवदीप सैनी  Getty Images

अंदरूनी जांघ में लगी चोट के कारण तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी दलीप ट्रॉफ़ी और इंडिया ए बनाम न्‍यूज़ीलैंड ए की वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। तेज़ गेंदबाज़ को यह चोट उत्‍तर क्षेत्र बनाम दक्षिण क्षेत्र के बीच सालेम में सेमफ़ाइनल के पहले दिन लगी, वह पहली पारी में केवल 11.2 ओवर ही कर पाए।

Loading ...

सैनी अब बेंगलुरु स्थित राष्‍ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के लिए जाएंगे। इंडिया ए टीम में उनकी जगह ऋष‍ि धवन को चुना गया है।

सैनी हाल ही में रॉयल लंदन वनडे कप की विजेता केंट के साथ थे, जहां उन्‍होंने 58 के औसत से पांच मैचों में पांच विकेट लिए। साथ ही काउंटी चैंपियनशिप में उन्‍होंने 23.81 के औसत से 11 विकेट लिए, जिसमें डेब्‍यू में वर्विकशायर के ख़ि‍लाफ़ पारी में पांच विकेट लिए थे।

इंडिया ए टीम : पृथ्‍वी शॉ, अभिमन्‍यु ईश्‍वरन, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, रजत पाटिदार, संजू सैमसन (कप्‍तान), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, शाहबाज़ अहमद, राहुल चाहर, तिलक वर्मा, कुलदीप सेन, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, ऋषि धवन, राज बावा।

Navdeep SainiRishi DhawanIndiaNorth ZoneIndia A (India Blues)New Zealand A tour of IndiaDuleep Trophy

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।