News

गिल, रोहित और कोहली ICC की वनडे बल्‍लेबाज़ी रैंकिंग के शीर्ष पांच में

गेंदबाज़ी रैंकिंग में भी कुलदीप यादव तीन और जाडेजा 10वें स्‍थान पर पहुंचे

Shubman Gill नंबर एक पर कायम, Rohit Sharma तीसरे स्‍थान पर पहुंचे  AFP/Getty Images

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत का अजेय प्रदर्शन कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन की वजह से संभव हुआ और अब ICC वनडे रैंकिंग में हुई बढ़त से यह बात साबित हो गई है। दुनिया के शीर्ष आठ बल्लेबाज़ों में से चार भारतीय हैं, जिनमें शुभमन गिल अभी भी नंबर 1 पर हैं। रोहित शर्मा, जिन्हें मैच जीतने वाली 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द फाइनल चुना गया था वह दो पायदान ऊपर चढ़कर नंबर 3 पर पहुंच गए हैं और विराट कोहली, जिन्होंने टूर्नामेंट में 218 रन बनाए हैं वह नंबर 5 पर हैं। श्रेयस अय्यर ने अपना नंबर 8 स्थान बरक़रार रखा है।

Loading ...

भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफ़ी ख़‍िताब उसके स्पिनरों के कारण ही संभव हो पाया और उनमें से दो ने ICC वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाई है। फ़ाइनल में विकेट के साथ अपने स्पेल की शुरुआत करने वाले कुलदीप यादव तीसरे स्थान पर हैं और 10वें स्थान पर रवींद्र जाडेजा हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में 4.35 की इकॉनमी रेट के साथ हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया।

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुंचने वाले न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण सुधार किया है। कप्तान मिचेल सैंटनर वनडे गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं, उन्होंने कई शानदार प्रदर्शनों के दम पर छह पायदान की छलांग लगाई है। सैंटनर ने टूर्नामेंट में 4.80 की इकॉनमी रेट के साथ नौ विकेट लिए। वह माइकल ब्रेसवेल के साथ वनडे ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने फ़ाइनल में अर्धशतक बनाया और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में न्यूज़ीलैंड के दूसरे सबसे ज्‍़यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे। गेंदबाज़ी रैंकिंग में ब्रेसवेल सातवें स्‍थान पर हैं।

टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले न्‍यूज़ीलैंड के बल्‍लेबाज़ रचिन रविंद्र बल्‍लेबाज़ों की रैंकिंग में 14 स्‍थान की छलांग लगाते हुए 14वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वह आठ स्‍थान की छलांग लगाकर आठवें स्‍थान पर पहुंचे हैं।

Rohit SharmaVirat KohliKuldeep YadavRavindra JadejaMitchell SantnerMichael BracewellRachin RavindraIndiaNew ZealandNew Zealand vs India